Advertisement

दिवाली और छठ पर घर जाने वाली यात्रियों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, 1,702 स्पेशल ट्रेनें चलाने का लिया बड़ा फैसला, जानें पूरी खबर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली सभी ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे, कोल्हापुर और नागपुर से चलेंगी. इनमें 800 से ज्यादा ट्रेनें पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चलेंगी, जो उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए खास सुविधा उपलब्ध कराएंगी. इसके अलावा भी कई अन्य हिस्सों में ट्रेनें चलाई जाएंगी.

20 Oct, 2025
( Updated: 20 Oct, 2025
05:25 PM )
दिवाली और छठ पर घर जाने वाली यात्रियों के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, 1,702 स्पेशल ट्रेनें चलाने का लिया बड़ा फैसला, जानें पूरी खबर

त्योहारों के सीजन में सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली और छठ पूजा के मौके पर 1,702 स्पेशल ट्रेनें चलाने का बड़ा फैसला किया है. सभी यात्रियों को आसानी से उनके घर तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने यह खास सुविधा शुरू की है. सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल निला ने बताया है कि सेंट्रल रेलवे दिवाली और छठ के लिए बड़ी तैयारी कर रहा है, ताकि हम अपने यात्रियों को आसानी से उन्हें उनके घर तक पहुंचा सकें और वह परिवार के संग त्योहार को मना सकें. इसके लिए स्टेशनों पर खास सुविधा शुरू की गई है. 

सेंट्रल रेलवे चला रही 800 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल रेलवे की तरफ से चलाई जाने वाली सभी ट्रेनें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे, कोल्हापुर और नागपुर से चलेंगी. इनमें 800 से ज्यादा ट्रेनें पूर्वोत्तर राज्यों के लिए चलेंगी, जो उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए खास सुविधा उपलब्ध कराएंगी. इसके अलावा भी कई अन्य हिस्सों में ट्रेनें चलाई जाएंगी. सभी यात्रियों की खास सुविधा के लिए अलग से अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं, ताकि टिकट लेने में या किसी भी तरह की जानकारी में उन्हें कोई परेशानी ना हो. 

यात्रियों के लिए खास वेटिंग एरिया 

सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और उनकी सुरक्षा के लिए बड़े स्टेशनों पर 3,000 से अधिक यात्रियों की क्षमता वाले वेटिंग एरिया भी बनाए गए हैं. इस जगह पर खाना, पानी, टॉयलेट और UTS जैसी कई अन्य सुविधाएं दी गई है, टिकट बुकिंग के लिए खास सेवा उपलब्ध है और अतिरिक्त काउंटर भी खोले गए हैं. रेलवे का मकसद है कि यात्रियों को लाइनों में लगने पर कोई असुविधा ना हो. 

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने भी शुरू की स्पेशल ट्रेनें 

सेंट्रल के अलावा नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने भी दिवाली और छठ पर यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए हैं. खबरों के मुताबिक, 44  स्पेशल ट्रेनें पुणे, हावड़ा, मुंबई और बिहार के इलाकों के लिए चलाई जा रही है. नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दिवाली और छठ पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. फिलहाल 44 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है, जरूरत के हिसाब से अगर उसकी संख्या बढ़ाने को हुई, तो बढ़ाया जा सकता है. ट्रेनों में 174 अतिरिक्त कोच भी लगाए गए हैं. जयपुर जैसे बड़े स्टेशनों पर वेटिंग एरिया भी बनाए गए हैं, ताकि प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ न उत्पन्न हो.

रेलवे से जुड़ी भ्रामक और पुराने वीडियो शेयर करने पर कार्रवाई 

भारतीय रेलवे ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सोशल मीडिया पर रेलवे से जुड़ी किसी भी तरह की भ्रामक या पुरानी वीडियो शेयर की गई, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. रेलवे की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि कई सारे सोशल मीडिया अकाउंट जो पुराने हैं. वह गुमराह करने वाले वीडियो फैला रहे हैं, जिससे यात्रियों के अंदर भ्रम फैल रहा है. 

20 से ज्यादा अकाउंट पर हुआ एक्शन 

रेलवे ने बताया है कि 20 से अधिक ऐसे अकाउंट की पहचान की गई है, जिन पर FIR दर्ज करने की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. यह सभी अकाउंट भ्रामक और पुरानी वीडियो शेयर कर रहे थे. 24 घंटे वाली सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम लगाई गई है, जो इस तरह की गलत पोस्ट पर लगातार नजर बनाए हुई है.  

रेलवे की खास अपील 

यह भी पढ़ें

भारतीय रेलवे की तरफ से अपील की गई है कि लोग किसी भी घटनाओं की वीडियो शेयर करने से पहले तथ्यों की जांच जरुर कर लें. रेल मंत्रालय के आधिकारिक अकाउंट जैसे facebook, instagram, youtube और @railminindia से ही कोई जानकारी प्राप्त करें. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें