Advertisement

संसद में सवाल, दफ्तर में मुलाकात... प्रियंका गांधी से नितिन गडकरी ने ली चुटकी, कहा- भाई का काम हो गया, बहन का भी होगा

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान प्रियंका गांधी ने नितिन गडकरी से अपॉइंटमेंट मांगा. गडकरी ने तुरंत मिलने का न्योता दिया. बाद में दफ्तर में मुलाकात हुई, जहां गडकरी ने प्रियंका गांधी को खुद बनाई चावल की खास डिश खिलाई.

Source: X

संसद के मानसून सत्र के दौरान गुरुवार को लोकसभा में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने सियासत की गंभीर बहसों के बीच हल्के-फुल्के अंदाज की झलक भी दिखा दी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रश्नकाल के दौरान ही केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सीधे अपॉइंटमेंट मांग लिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि वह कई महीनों से मिलने का समय मांग रही हैं, लेकिन अब तक मुलाकात नहीं हो पाई है.

प्रियंका गांधी की इस बात पर नितिन गडकरी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि वह कभी भी उनसे मिल सकती हैं. उन्होंने साफ कहा कि अपॉइंटमेंट की कोई जरूरत नहीं है, उनका दरवाजा हमेशा खुला रहता है. इस बातचीत के कुछ ही देर बाद प्रियंका गांधी संसद भवन स्थित गडकरी के कार्यालय पहुंचीं और दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई.

नितिन गडकरी ने प्रियंका गांधी को खिलाई स्पेशल डिश

जब प्रियंका गांधी गडकरी के दफ्तर पहुंचीं, तो वहां का माहौल पूरी तरह अनौपचारिक था. सियासी चर्चा के साथ.साथ दोनों नेताओं के बीच हंसी.मजाक भी हुआ. प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे. बातचीत के दौरान गडकरी ने प्रियंका गांधी को अपने हाथ से बनाई एक खास चावल की डिश चखने के लिए ज़ोर दिया. दरअसल, नितिन गडकरी ने हाल ही में एक YouTube वीडियो देखकर चावल से बनी एक डिश तैयार की थी. उसी दिन उनके दफ्तर आने वाले सभी मेहमानों को चटनी के साथ वही डिश परोसी जा रही थी. चावल की यह डिश गोल.गोल आकार की थी और खुद मंत्री ने इसे बड़े चाव से मेहमानों को खिलाया. प्रियंका गांधी और दीपेंद्र हुड्डा ने भी इस व्यंजन का स्वाद लिया और माहौल और ज्यादा खुशनुमा हो गया.

केरल की सड़कों पर हुई गंभीर चर्चा

हल्के माहौल के बीच बातचीत का अहम मुद्दा प्रियंका गांधी का संसदीय क्षेत्र वायनाड और केरल की सड़क परियोजनाएं रहीं. प्रियंका गांधी ने केरल से गुजरने वाले छह सड़क प्रोजेक्ट्स को लेकर अपनी चिंताएं गडकरी के सामने रखीं. इस पर केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि कुछ परियोजनाएं केरल सरकार के अधीन आती हैं, इसलिए केंद्र सरकार सीधे तौर पर उन्हें नहीं संभाल सकती. हालांकि, उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो परियोजनाएं केंद्र के दायरे में आती हैं, उन पर वह जरूर ध्यान देंगे और समाधान निकालने की कोशिश करेंगे.

राहुल गांधी का जिक्र किया 

इसी दौरान नितिन गडकरी ने प्रियंका गांधी से मजाकिया अंदाज में उनके भाई राहुल गांधी का जिक्र कर दिया. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, भाई का काम कर दिया है, अब बहन का काम नहीं करूंगा तो आप कहेंगी कि मैंने कुछ नहीं किया. यह सुनकर प्रियंका गांधी समेत कमरे में मौजूद सभी लोग हंस पड़े. दरअसल, कुछ दिन पहले ही लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली से जुड़ी सड़क परियोजनाओं को लेकर नितिन गडकरी से मुलाकात कर चुके हैं. उसी संदर्भ में गडकरी ने यह चुटकी ली, जिसने माहौल को और हल्का बना दिया.

प्रश्नकाल में उठी बात और ऑफ़िस में हुई मुलाकात

इससे पहले गुरुवार को ही प्रियंका गांधी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान चंडीगढ़.शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े एक पूरक प्रश्न के जरिए यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने सदन में कहा कि वह जून महीने से अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर गडकरी से मिलने का समय मांग रही हैं. इस पर गडकरी ने सदन में ही जवाब दिया कि वह किसी भी समय आ सकती हैं. उन्होंने कहा कि उनके दफ्तर का दरवाजा हमेशा खुला रहता है और अपॉइंटमेंट की कोई जरूरत नहीं है. उसी भरोसे के बाद प्रियंका गांधी ने उनके दफ्तर पहुंचकर मुलाकात की.

बताते चलें कि यह मुलाकात दिखाती है कि राजनीति में मतभेदों के बावजूद संवाद और सौहार्द की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है. संसद के भीतर और बाहर यह दृश्य उसी की एक मिसाल बन गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →