अमेरिका से टैरिफ युद्ध के बीच भारत दौरे पर आ रहे पुतिन! पीएम मोदी के साथ मिलकर बनेगी खास रणनीति, ट्रंप की निकलेगी हेकड़ी
रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन इस महीने के अंत में या फिर साल के अंत तक भारत का दौरा कर सकते हैं. पुतिन के दौरे को लेकर हुए ऐलान के बाद अमेरिका को फिर से मिर्ची लगना तय है. पिछले कई महीनों से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है. इसके पीछे का कारण भारत का रूस के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत रहना है. रूसी राष्ट्रपति अगर भारत दौरे पर आते हैं, तो यह साल 2022 के बाद उनका पहला भारत दौरा होगा.
Follow Us:
भारत के लिए पिछले कई दिनों से सर दर्द बने हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हेकड़ी निकलने वाली है. पीएम मोदी ने अपने खास मित्र पुतिन के साथ मिलकर उन्हें करारा जवाब देने की तैयारी कर ली है. टैरिफ युद्ध के बीच में पुतिन जल्द ही भारत दौरे पर आ सकते हैं. हालांकि, तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, पीएम मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. बता दें कि डोभाल इस वक्त मॉस्को दौरे पर हैं.
जल्द भारत दौरे पर होंगे रूसी राष्ट्रपति पुतिन
रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन इस महीने के अंत में या फिर साल के अंत तक भारत का दौरा कर सकते हैं. पुतिन के दौरे को लेकर हुए ऐलान के बाद अमेरिका को फिर से मिर्ची लगना तय है. पिछले कई महीनों से भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है. इसके पीछे का कारण भारत का रूस के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत रहना है. रूसी राष्ट्रपति अगर भारत दौरे पर आते हैं, तो यह साल 2022 के बाद उनका पहला भारत दौरा होगा.
अमेरिका ने भारत पर रूस को फंडिंग देने का आरोप लगाया
रूस के साथ तेल खरीदारी को लेकर बिलबिलाए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर यह भी आरोप लगाया है कि भारत रूस से तेल खरीदकर उसको यूक्रेन युद्ध में फंडिंग कर रहा है. हालांकि, यह आरोप पूरी तरीके से झूठे और बेबुनियाद है.
अमेरिका ने कई अन्य देशों को भी दी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के खिलाफ अतिरिक्त टैरिफ दर लगाए जाने के बाद कई अन्य देशों को भी धमकी दी है कि अगर रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध पर रोक नहीं लगाई, तो वह उन सभी देशों के खिलाफ सेकेंडरी प्रतिबंध लगाएंगे, जो उनसे तेल की खरीददारी करेगा.
ट्रंप और पुतिन भी कर सकते हैं मुलाकात
यह भी पढ़ें
अमेरिका द्वारा दुनिया भर में टैरिफ दर को लेकर छिड़े युद्ध पर यह भी खबर सामने आई है कि पुतिन और ट्रंप जल्द ही मुलाकात कर सकते हैं. इस बात की जानकारी राष्ट्रपति पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव ने दी है. उन्होंने यह भी बताया कि बैठक को लेकर बातचीत जारी है और जगह व दोनों जल्द ही सामने आएंगे.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें