पंजाब के सीएम भगवंत मान की तबीयत बिगड़ी, मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में कराए गए भर्ती, जानें कैसा है स्वास्थ्य
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीते दो दिनों से बीमार चल रहे हैं. उन्हें वायरल फीवर और डाइजेशन से जुड़ी समस्या थी. वह दवाई लेकर घर पर ही आराम कर रहे थे, लेकिन उसके बावजूद उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और ब्लड प्रेशर में लगातार उतार-चढ़ाव की वजह से आज उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
Follow Us:
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि पिछले दो दिनों से वह बीमार चल रहे थे और उनका इलाज उनके सरकारी आवास पर चल रहा था. लेकिन आज उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिए लगाई गई है. आज पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग भी होने वाली थी, इसके अलावा वह पंजाब में बाढ़ क्षेत्र इलाकों का दौरा भी करने वाले थे. लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से यह बैठक रद्द कर दिया गया.
पंजाब सीएम भगवंत मान की बिगड़ी तबीयत अस्पताल में भर्ती
बता दे कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बीते दो दिनों से बीमार चल रहे हैं. उन्हें वायरल फीवर और डाइजेशन से जुड़ी समस्या थी. वह दवाई लेकर घर पर ही आराम कर रहे थे, लेकिन उसके बावजूद उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ और ब्लड प्रेशर में लगातार उतार-चढ़ाव की वजह से आज उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक हुई रद्द
मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत खराब होने की वजह से आज पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक रद्द करनी पड़ी. बता दें कि वह बाढ़ ग्रसित इलाकों का दौरा करने वाले थे. उससे पूर्व पंजाब सीएम हाउस में इसको लेकर कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली थी. पिछले दो दिनों से पंजाब के मुख्यमंत्री खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर थे. वह लगातार मुआयना कर हालात की समीक्षा कर रहे थे. राज्य सरकार ने अपनी ओर से बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए करोड़ों रुपए का फंड जारी किया है. इसके अलावा केंद्र सरकार भी पंजाब की मदद के लिए आगे आई है. भगवंत मान को अपने प्रस्तावित दौरे में आज गुरदासपुर और कई अन्य जिलों का दौरा करना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से इसे टालना पड़ा. वहीं पंजाब सीएम की तबीयत के बारे में जानकारी के लिए अरविंद केजरीवाल खुद सीएम आवास पहुंचे थे.
बाढ़ से जूझ रहा है पंजाब
साल 1988 के बाद पहली बार पंजाब भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. हालात ऐसे बन गए हैं कि पंजाब को आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया गया है. सरकार के आदेशानुसार 7 सितंबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. 23 जिलों में 1,400 से ज्यादा गांव बाढ़ में डूबे हुए हैं. अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3.5 लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं. पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने कई इलाकों का दौरा किया. इसके अलावा राज्य के कई NGO, देश के तमाम सेलिब्रिटीज, नेता और आम जनता देशभर में कैंपेन के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 20,000 से ज्यादा लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकाला जा चुका है.
यह भी पढ़ें
फिलहाल उनके स्वास्थ्य से जुड़ी ताजा अपडेट पर अस्पताल की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें