Advertisement

प्रेमानंद जी महाराज ने मुस्लिम युवक के किडनी ऑफर को ठुकराया, कहा - तुमने इस प्रयास के जरिए देश को सांप्रदायिक एकता का संदेश दिया... जानें आरिफ ने क्या लिखा?

मध्य प्रदेश के इटारसी के मुस्लिम युवक आरिफ ने वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी देने का ऑफर दिया था, लेकिन खबर आई है कि यह बात जब प्रेमानंद महाराज तक पहुंची, तो उन्होंने आरिफ चिश्ती द्वारा किडनी देने की इच्छा पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई जरूरत नहीं है.

प्रेमानंद जी महाराज ने मुस्लिम युवक के किडनी ऑफर को ठुकराया, कहा - तुमने इस प्रयास के जरिए देश को सांप्रदायिक एकता का संदेश दिया... जानें आरिफ ने क्या लिखा?

देश के चर्चित संतों में से एक वृंदावन के प्रेमानंद जी महाराज को लेकर एक मुस्लिम युवक ने अपनी किडनी देने की इच्छा जताई  है. खबरों के मुताबिक, मध्यप्रदेश के इटारसी के मुस्लिम युवक आरिफ ने महाराज के आध्यात्मिक प्रवचनों से प्रभावित होकर यह फैसला लिया है. इसके लिए उन्होंने एक चिठ्ठी भी लिखी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस बीच उनके इस नेक कार्य को लेकर संत प्रेमानंद जी महाराज की तरफ से जवाब आया है. उन्होंने आरिफ की किडनी लेने से इनकार कर दिया है. 

संत प्रेमानंद जी महाराज ने किडनी लेने का ऑफर ठुकराया

मध्य प्रदेश के इटारसी के मुस्लिम युवक आरिफ ने वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी देने का ऑफर दिया था, लेकिन खबर आई है कि यह बात जब प्रेमानंद जी महाराज तक पहुंची, तो उन्होंने आरिफ चिश्ती द्वारा किडनी देने की इच्छा पर धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इसकी उन्हें कोई जरूरत नहीं है. बताया जा रहा है कि संत के प्रतिनिधि ने आरिफ को फोन कर यह संदेश पहुंचाया है. महाराज जी ने यह भी वादा किया है कि वह जल्द ही उन्हें वृंदावन बुलाएंगे. 

आरिफ के इस नेक कार्य से खुश हुए महाराज

प्रेमानंद जी महाराज के प्रतिनिधि ने बताया कि जब इस बात की जानकारी महाराज को हुई, तो वह बेहद प्रसन्न हुए. उन्होंने कहा है कि आरिफ ने इस प्रयास के जरिए पूरे देश को सांप्रदायिक एकता का जो संदेश दिया है, वह काबिले तारीफ है. 

आरिफ ने प्रेमानंद जी महाराज को क्यों किया किडनी का ऑफर? 

संत प्रेमानंद जी महाराज को किडनी ऑफर करने वाले आरिफ खान ने बताया कि 'वह संत प्रेमानंद महाराज के आध्यात्मिक प्रवचनों और समाजसेवा के कार्यों से गहरे तौर पर प्रभावित हैं. उनकी सादगी, भक्ति और युवाओं को नैतिक जीवन जीने की प्रेरणा देने वाले संदेशों ने उन्हें यह फैसला लेने के लिए प्रेरित किया. अगर वह अपनी किडनी दान करते हैं तो वह संत के मिशन को और भी मजबूती प्रदान करने में छोटा सा योगदान दे सकेंगे.'

आरिफ ने अपनी चिट्ठी में क्या लिखा?

आरिफ चिश्ती ने अपनी चिठ्ठी में जो लिखा है, वह सोशल मीडिया पर सामने आई है. इसमें उन्होंने लिखा है कि 'मैं आपके आचरण और व्यवहार को देख कर बहुत ज्यादा प्रसन्न हूं, मैं आपके स्वास्थ को लेकर चिंतित भी हूं. आपकी किडनी को लेकर सोशल मीडिया और अखबार के माध्यम से ज्ञात हुआ. आप महाराज हिंदुस्तान में हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं, मैं आपको अपनी स्वेच्छा से अपनी किडनी डोनेट करना चाहता हूं, आज ऐसे नफरती माहौल में आप जैसे संतो का संसार में रहना अति आवश्यक है, मैं रहूं या न रहूं आपको संसार की जरुरत है, मेरे इस छोटे से तुच्छ से उपहार को स्वीकार करने की कृपा करें.'

संत प्रेमानंद जी महाराज की दोनों किडनी फेल 

बता दें कि वृदांवन के संत प्रेमानंद जी महाराज लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं और वह नियमित डायलिसिस पर हैं. ऐसे में उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए कई लोग उनके प्रति अपनी संवेदना और सहायता की इच्छा जता चुके हैं. इससे पूर्व हाल ही में कई लोग उन्हें अपनी किडनी देने का ऑफर दे चुके हैं.

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने भी  जाहिर की थी इच्छा

हाल ही में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने भी प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की थी. इस दौरान राज ने उन्हें अपनी एक किडनी देने की कही बात थी. राज कुंद्रा इस मुलाकात में प्रेमानंद जी महाराज के सामने हाथ जोड़कर कहते हैं कि 'आप सबकी इंस्पिरेशन हैं, मैं आपकी तकलीफ को जानता हूं, मैं अगर आपके काम आ पाऊं तो मेरी एक किडनी आपके नाम.'

प्रेमानंद जी महाराज ने किया था इनकार

यह भी पढ़ें

राज कुंद्रा की बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे और खुद शिल्पा भी कुछ पल के लिए अवाक रह गईं, लेकिन कुंद्रा की बातें सुनकर प्रेमानंद महाराज ने प्यार और सम्मान की भावना से जोड़ते हुए कहा कि - 'नहीं, तुम स्वस्थ रहो, खुश रहो...मैं भगवान की कृपा से एकदम स्वस्थ हूं और जब तक उनका बुलावा नहीं आएगा, तब तक ये किडनी हमको ले नहीं जाएगी.'

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें