‘सबके पोस्टर लगेंगे, किसी को नहीं बख्शेंगे’, कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वाले उपद्रवियों पर सख़्त एक्शन के मूड में सीएम योगी, दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के महीने में चल रही कांवड़ यात्रा के बीच कांवड़ियों से अपील की है कि वो कानून को अपने हाथ में न लें, बल्कि अपने अंदर छिपे उपद्रवियों को पहचानें. उन्होंने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वालों को भी कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने साफ कह दिया है कि यात्रा CCTV की निगरानी में हो रही है, सब पर कार्रवाई होगी, कोई बख़्शा नहीं जाएगा.

Follow Us:
सावन का महीना चल रहा है और कांवड़ यात्रा भी जोर-शोर से जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर मेरठ पहुंचे. हाईवे से गुजर रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की. योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों से सतर्क और जिम्मेदार रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि जहां श्रद्धा और भक्ति का माहौल है, वहां कुछ लोग इस पवित्र यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी.
#WATCH | Meerut: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "...A few elements are making continous attempts to harm and defame fervour and devotion. Even on social media platforms and even in person, such attempts are trying to defame Kanwar Yatra. It is the responsibility of every… pic.twitter.com/LwLqlgUwyl
— ANI (@ANI) July 20, 2025
‘छिपे उपद्रवियों को पहचानें, कार्रवाई होगी’
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा को निशाना बना रहे हैं. सीएम योगी ने कांवड़ियों से अपील की कि वे अपने बीच छिपे उपद्रवियों को पहचानें और तुरंत प्रशासन को सूचित करें.
‘शिव भक्त कानून को अपने हाथ में न लें…’
उन्होंने कहा, "भगवान शिव मंगलकारी देवता हैं. कांवड़ यात्रा में सभी भक्तों को एक-दूसरे की परेशानियों का ध्यान रखना चाहिए. हमारा दायित्व है कि यात्रा के दौरान स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखें. कोई भी शिव भक्त कानून को अपने हाथ में न ले और किसी भी गलत गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दे."
‘कांवड़ यात्रा को बदनाम करने वालों पर कार्रवाई होगी’
सीएम योगी ने चेतावनी दी कि जो लोग कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं. दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.
उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ असामाजिक तत्व इस पवित्र यात्रा को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। कुछ तत्व सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह हर कांवड़ संघ, हर शिवभक्त का कर्तव्य है कि वे ऐसे उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें बेनकाब करें और प्रशासन को तत्काल सूचना दें।
सीएम योगी ने कहा कि पूरे मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और यात्रा पूरी होने के बाद उपद्रवियों की पहचान कर उनके पोस्टर सार्वजनिक किए जाएंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा, "हमारी सरकार कांवड़ यात्रा को भगवान शिव के प्रति श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक मानती है. सभी शिव भक्तों से मेरी विनम्र अपील है कि वे इस पवित्र यात्रा को सफल बनाने में सहयोग करें."
प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. स्वच्छता और सुरक्षा के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं, और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath showers flower petals on Kanwar yatris, in Meerut. #KanwarYatra2025 pic.twitter.com/y2GFaWAUxn
— ANI (@ANI) July 20, 2025
दूधेश्वरनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की पूजा
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचने से पहले रविवार को ही गाजियाबाद पहुंचे. उन्होंने दूधेश्वरनाथ मंदिर जाकर भाजपा नेताओं के साथ दर्शन-पूजन किया. सीएम के दौरे को लेकर मंदिर के आसपास सुरक्षा चाक-चौबंद रही. इस दौरान सांसद अतुल गर्ग और भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने भी मंदिर में दर्शन किए.
यह भी पढ़ें
दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत महेंद्र नारायण गिरी ने बताया कि सीएम योगी से कॉरिडोर को लेकर वार्ता हुई, मंदिर के बाहर की दुकानें हटाई जाएंगी, सड़क का चौड़ीकरण होगा, और अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं.