Advertisement

नए साल पर पुलिस का स्पेशल प्लान, हुल्लड़बाजों के लिए ‘VVIP ट्रीटमेंट', पोस्टर से दी अनोखी चेतावनी

New Year Advisory: पुलिस का मानना है कि इस तरह के संदेश लोगों तक जल्दी और असरदार तरीके से पहुंचते हैं. कुल मिलाकर पुलिस का यही संदेश है - जश्न मनाइए, खुश रहिए, लेकिन नियमों का पालन कीजिए, ताकि नया साल सच में अच्छा शुरू हो.

Author
31 Dec 2025
( Updated: 31 Dec 2025
02:42 PM )
नए साल पर पुलिस का स्पेशल प्लान, हुल्लड़बाजों के लिए ‘VVIP ट्रीटमेंट', पोस्टर से दी अनोखी चेतावनी
Image Source: Social Media

VVIP Treatment to Rioters: नए साल के जश्न से पहले मोगा पुलिस ने लोगों को सावधान करने के लिए एक बेहद अलग और दिलचस्प तरीका अपनाया है. 31 दिसंबर की रात को होने वाले हंगामे, नशे में ड्राइविंग और सार्वजनिक जगहों पर लड़ाई-झगड़े को रोकने के लिए मोगा पुलिस ने एक जोरदार और आकर्षक पोस्टर जारी किया है. यह पोस्टर सोशल मीडिया पर डाला गया है, जिसे देखकर लोग मुस्कुरा भी रहे हैं और मैसेज को गंभीरता से समझ भी रहे हैं.

‘स्पेशल प्लान’ के नाम पर सख्त संदेश

मोगा पुलिस के इस पोस्टर में साफ शब्दों में लिखा गया है कि अगर कोई व्यक्ति नशे में गाड़ी चलाते हुए, लड़ाई-झगड़ा करते हुए या लोगों को परेशान करते हुए पकड़ा गया, तो उसके लिए पुलिस के पास एक “स्पेशल प्लान” तैयार है. भले ही इसे मजाकिया अंदाज में “गिफ्ट” बताया गया हो, लेकिन असल में यह एक कड़ी चेतावनी है. पुलिस का साफ कहना है कि कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

पुलिस स्टेशन में ‘फ्री एंट्री’ और ‘VVIP ट्रीटमेंट’

पोस्टर में मजाकिया लेकिन असरदार भाषा में बताया गया है कि ऐसे शरारती लोगों के लिए पुलिस स्टेशन में फ्री एंट्री है. इतना ही नहीं, उन्हें वहां VVIP ट्रीटमेंट भी मिलेगा. साथ ही, फ्री लीगल एडवाइस यानी कानूनी सलाह भी दी जाएगी. इसका मतलब बिल्कुल साफ है कि जो लोग नए साल की रात कानून तोड़ेंगे, उन्हें सीधे पुलिस थाने की सैर कराई जाएगी.

नए साल की शुरुआत जेल से न हो

इस पोस्टर का सबसे खास और ध्यान खींचने वाला संदेश है-  “Let’s make sure your New Year doesn’t start behind bars.” यानी यह सुनिश्चित करें कि आपका नया साल जेल की सलाखों के पीछे से शुरू न हो. पुलिस इस लाइन के जरिए लोगों को यह समझाना चाहती है कि थोड़ी सी लापरवाही या मस्ती भारी पड़ सकती है.

जश्न मनाएं, लेकिन जिम्मेदारी के साथ

मोगा पुलिस का साफ कहना है कि नया साल खुशियों और उत्साह का समय होता है, लेकिन इसका सही आनंद तभी लिया जा सकता है जब लोग शांति बनाए रखें औरकानून का पालन करें. अगर किसी पार्टी या समारोह में कोई परेशानी हो, तो खुद कानून हाथ में लेने की बजाय 112 नंबर पर पुलिस से मदद लेने की सलाह भी दी गई है.

रचनात्मक पहल, असरदार संदेश

यह भी पढ़ें

यह पोस्टर अपनी रचनात्मक सोच और हल्के-फुल्के अंदाज के कारण लोगों का ध्यान खींच रहा है. मोगा पुलिस का मानना है कि इस तरह के संदेश लोगों तक जल्दी और असरदार तरीके से पहुंचते हैं. कुल मिलाकर पुलिस का यही संदेश है - जश्न मनाइए, खुश रहिए, लेकिन नियमों का पालन कीजिए, ताकि नया साल सच में अच्छा शुरू हो.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें