Advertisement

पीएम मोदी होंगे स्टार प्रचारक! बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर होंगी जनसभाएं और रैली, क्या है एनडीए की रणनीति?

बिहार विधानसभा चुनाव के 3 महीने पहले से ही केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. खबरों के मुताबिक, बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर रैली और जनसभाएं करने का प्लान तैयार किया जा रहा है. इनमें अगले एक से डेढ़ महीने के अंदर पीएम मोदी बिहार के तीन प्रमंडलों का दौरा करेंगे. वह बिहार चुनाव के स्टार प्रचारक होंगे.

24 Jun, 2025
( Updated: 25 Jun, 2025
09:26 AM )
पीएम मोदी होंगे स्टार प्रचारक! बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर होंगी जनसभाएं और रैली, क्या है एनडीए की रणनीति?

बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर तक कराया जा सकता है. जिसको लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. एनडीए दल फिर से सत्ता में वापसी की पुरजोर कोशिश में लगा हुआ है. बिहार चुनाव में प्रचार-प्रसार से लेकर सब कुछ एनडीए के बैनर तले तय होगा. पीएम मोदी एनडीए दल की तरफ से सबसे बड़े स्टार प्रचारक के रूप में नजर आएंगे. एक तरीके से कहा जाए, तो पूरा चुनाव सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा.

पीएम मोदी 3 प्रमंडलों में कर चुके हैं सभाएं 

बता दें कि इस साल जनवरी से लेकर जून तक पीएम मोदी बिहार में कुल 4 दौरा कर चुके हैं. ऐसे में आने वाले समय में उनके अन्य चुनावी रैलियों को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. खबरों के मुताबिक, बिहार के सभी 9 प्रमंडल में पीएम मोदी की सभाएं होनी हैं. इनमें वह 3 प्रमंडल में सभा, कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन पहले ही कर चुके हैं. इनमें सारण प्रमंडल में सिवान, पटना प्रमंडल में बिक्रमगंज और दरभंगा प्रमंडल में मधुबनी दौरा शामिल है. 

पीएम मोदी की अगली 3 सभाओं के कार्यक्रम तय 

बिहार चुनाव में सिर्फ 2 से 3 महीने का समय बाकी है. जिसको ध्यान में रखते हुए एनडीए की राज्य और केंद्र सरकार अभी से ही जीत की पटकथा लिखने की तैयारी शुरू कर चुके हैं. खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी की बिहार में अगली तीन सभाएं कहां होनी हैं. इसका कार्यक्रम तैयार हो चुका है. यह तीनों ही कार्यक्रम अगले एक से डेढ़ महीने के अंदर होने हैं. 

पूर्णिया, भागलपुर और तिरहुत में भी होगा कार्यक्रम 

कुल 6 प्रस्तावित सभाओं के बाद पीएम मोदी की पूर्णिया, भागलपुर और तिरहुत प्रमंडल में भी 3 और सरकारी कार्यक्रम और सभाएं होंगी. इन सभाओं में पीएम मोदी करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी की सभी सभाएं और सरकारी कार्यक्रम एक साथ हो रहे हैं. इसका मकसद है कि लोकल स्तर पर लोगों से कनेक्ट होना. 

पीएम मोदी की हर सभा में हजारों-करोड़ों की सौगात

बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी जितनी भी जनसभाएं व सरकारी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. उन सभी में वह बिहार को कई हजार करोड़ की सौगात दे रहे हैं. 

क्या है एनडीए की रणनीति?

बिहार में नीतीश कुमार की एनडीए सरकार है, जो एक बार फिर से सत्ता में वापसी को लेकर पूरी तरीके से निश्चिंत नजर आ रही है. हालांकि, वापसी इतना आसान नहीं है. इस बार के चुनाव में एनडीए अभी तक इन दो मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में नजर आ रही है. पहला हजारों करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण के जरिए बिहार को विकास की तरफ बढ़ाना, दूसरा आरजेडी के करप्शन और जंगलराज को प्रमुखता से उठाया जा रहा है.

बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर होगी सभा 

बता दें कि एनडीए दल बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर चुनावी जनसभाएं और रैलियां करने की तैयारी में है. इसको लेकर 15 जुलाई से 15 सितंबर तक सभी सीटों को कवर करने की योजना है. इन सभी सीटों पर एनडीए दल के कई दिग्गज चेहरे नजर आ सकते हैं. इनमें राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे. वहीं सभी जिलों और ब्लॉक स्तर पर भी एनडीए की बैठकें शुरू हो चुकी हैं.

क्या होगा मुद्दा? 

यह भी पढ़ें

एनडीए दल को लेकर अक्सर ऐसा कहा जाता है कि किसी भी चुनाव में हिंदुत्व और मुस्लिम विरोध का मुद्दा जरूर रहता है, लेकिन इस बार चुनाव में उग्र हिंदुत्व के मुद्दे नहीं उठाए जाएंगे, मुस्लिम विरोध नहीं होगा, सीमांचल की रणनीति अलग होगी. इस चुनाव में जेडीयू और एलजेपी की जिम्मेदारी मुस्लिम वोटरों को पार्टी की तरफ लाने की होगी. वही एनडीए लालू यादव द्वारा आंबेडकर के अपमान को भी बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में है. क्योंकि बिहार में 19 प्रतिशत वोटर्स दलित समुदाय से आते हैं.

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें