Advertisement

पीएम मोदी को नामीबिया के 'सर्वोच्च नागरिक सम्मान' से नवाजा गया, 7 दिनों में 4 देशों ने किया सम्मानित, 11 साल में 27वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

पीएम मोदी को नामीबिया के 'सर्वोच्च नागरिक सम्मान' से सम्मानित किया गया है. 7 दिनों में 5 देशों के दौरे पर गए पीएम मोदी को अब तक 4 देशों ने सम्मानित किया है. 11 साल के अंदर पीएम मोदी का यह 27वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.

10 Jul, 2025
( Updated: 10 Jul, 2025
04:21 PM )
पीएम मोदी को नामीबिया के 'सर्वोच्च नागरिक सम्मान' से नवाजा गया, 7 दिनों में 4 देशों ने किया सम्मानित, 11 साल में 27वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

पीएम मोदी इस वक्त अफ्रीकी देश नामीबिया के दौरे पर हैं. वह 7 दिनों के लिए 5 अलग-अलग देशों का दौरा कर रहे हैं. इनमें पीएम मोदी को अब तक 4 देशों ने अपने सबसे सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. इस बीच  बुधवार 9 जुलाई को पीएम मोदी नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्विट्सचिया मिराबिलिस' से सम्मानित किए गए हैं. पीएम मोदी का यह 27वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है. यह सम्मान उन्हें नामीबिया के राष्ट्रपति द्वारा मिला है. इस सम्मान को पाते ही पीएम मोदी ने नामीबिया का आभार व्यक्त किया है. 

नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए गए पीएम मोदी 

बता दें कि नामीबिया दौरे पर गए पीएम मोदी को वहां के राष्ट्रपति ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है. नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने सम्मान देते हुए कहा कि 'नामीबिया के संविधान की ओर से जो अधिकार मुझे प्राप्त हैं, उसके तहत मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविचिया मिरेबिलिस' से सम्मानित करूं.' इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया और वैश्विक स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास, शांति और न्याय को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.'

पीएम मोदी ने जताया आभार 

नामीबिया की ओर से सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि 'वेलविचिया मिरेबिलिस से सम्मानित होना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है. मैं नामीबिया की राष्ट्रपति, वहां की सरकार और जनता का दिल से आभार व्यक्त करता हूं और मैं यह सम्मान 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की ओर से विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं.'

कब शुरू हुआ था यह सम्मान? 

यह भी पढ़ें

बता दें कि नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेलविचिया मिरेबिलिस' को साल 1990 में नामीबिया के स्वतंत्र होने के बाद 1995 में शुरू किया गया था. इस सम्मान का मुख्य उद्देश्य विशिष्ट सेवा और नेतृत्व को मान्यता देना है. यह सम्मान सहनशीलता, दीर्घायु और नामीबियाई जनता की अडिग भावना का भी प्रतीक है. जानकारी के लिए बता दें कि इस सम्मान का ‘वेलविचिया मिरेबिलिस’ नाम एक अनोखे और प्राचीन रेगिस्तानी पौधे के नाम पर रखा गया है. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें