प्रधानमंत्री मोदी का आंध्र प्रदेश दौरा, बिजली, सड़क, रेलवे समेत 13,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की विकास परियोजनाओं को दी सौगात
PM Modi Inaugurates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा आंध्र प्रदेश के लिए विकास की नई रफ्तार लेकर आया है. इन परियोजनाओं से राज्य में रोजगार, उद्योग, सड़क, ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा
Follow Us:
PM Modi Inaugurates Andhra Projects: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश में 13,430 करोड़ रुपये से अधिक की कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. ये सभी परियोजनाएं राज्य के उद्योग, बिजली, सड़क, रेलवे, रक्षा और गैस क्षेत्रों को मजबूती देने के उद्देश्य से लाई गई हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री अमरावती पहुंचे, जबकि मुख्य कार्यक्रम कुरनूल जिले में आयोजित हुआ, जहां उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार के ‘सुपर जीएसटी सुपर सेविंग’ अभियान से जुड़ने का निमंत्रण भी दिया.
दर्शन और पूजा से की शुरुआत
अपने दौरे की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी ने नंद्याल जिले स्थित प्रसिद्ध मंदिर भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी देवस्थानम में पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने श्री शिवाजी स्पूर्ति केंद्र का दौरा किया, जो युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है. फिर वे कुरनूल पहुंचे, जहां से उन्होंने विकास परियोजनाओं की शुरुआत की.
To be in Srisailam is a matter of immense joy. There is divinity in every part of this holy place. I’m grateful to the people here for the warm welcome.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2025
May Sri Bhramarambika Devi and Mallikarjuna Swamy always keep blessing our nation. pic.twitter.com/0xUQl8aEFI
ऊर्जा क्षेत्र को मिलेगा बड़ा बढ़ावा
प्रधानमंत्री ने कुरनूल-III पूलिंग स्टेशन पर 2,880 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ट्रांसमिशन सिस्टम का शिलान्यास किया. इस प्रोजेक्ट में 765 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन और 6,000 एमवीए की ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता जोड़ी जाएगी, जिससे नवीकरणीय ऊर्जा को दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.
उद्योग क्षेत्र में दो प्रमुख हब का शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने कुरनूल (ओरवकल) और कडपा (कोप्पर्थी) में दो मल्टी-सैक्टर इंडस्ट्रियल हब की नींव रखी. इनका विकास एनआईसीडीआईटी और एपीआईआईसी द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. इन पर कुल 4,920 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा, जिससे राज्य में रोजगार और औद्योगिक गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी.
सड़क क्षेत्र को मिली नई दिशा
प्रधानमंत्री ने 960 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 6 लेन वाले सब्बावरम-शीलानगर ग्रीनफील्ड हाईवे का शिलान्यास किया, जो विशाखापत्तनम में ट्रैफिक को कम करेगा और व्यापार को बढ़ावा देगा. साथ ही उन्होंने 1,140 करोड़ रुपये की लागत वाली छह अन्य सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.
Delighted to be in Andhra Pradesh today. Speaking at the launch of several projects that will boost connectivity, strengthen industry and empower citizens across the state.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2025
https://t.co/fVU5dmot3R
रेलवे क्षेत्र में कई परियोजनाएं शुरू
रेलवे क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इनमें शामिल हैं:
कोट्टवालसा–विजयनगरम चौथी रेलवे लाइन
पेंदुर्ति–सिंहाचलम नॉर्थ रेल फ्लाईओवर
कोट्टवालसा–बोड्डावारा सेक्शन का दोहरीकरण
शिमिलिगुड़ा–गोरापुर सेक्शन का दोहरीकरण
इन परियोजनाओं से राज्य का रेलवे नेटवर्क और अधिक मजबूत और तेज़ होगा.
गैस पाइपलाइन और एलपीजी प्लांट का उद्घाटन
ऊर्जा क्षेत्र को और मजबूत करते हुए प्रधानमंत्री ने 1,730 करोड़ रुपये की लागत से बनी श्रीकाकुलम–अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का राष्ट्र को समर्पण किया. यह पाइपलाइन आंध्र प्रदेश और ओडिशा को जोड़ती है, जिससे घरेलू और औद्योगिक गैस आपूर्ति को गति मिलेगी. साथ ही उन्होंने चित्तूर जिले में इंडियन ऑयल के 200 करोड़ रुपये के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया, जो 7 जिलों के 7.2 लाख उपभोक्ताओं को रसोई गैस की सुविधा देगा.
रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर कदम
प्रधानमंत्री मोदी ने कृष्णा जिले के निम्मलूर में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) की 360 करोड़ रुपये की लागत से बनी एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट्स फैक्ट्री का उद्घाटन किया. यहां बनने वाले अत्याधुनिक इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सिस्टम भारतीय सेना की ताकत को बढ़ाएंगे और रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगे.
विकास की दिशा में मजबूत कदम
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा आंध्र प्रदेश के लिए विकास की नई रफ्तार लेकर आया है. इन परियोजनाओं से राज्य में रोजगार, उद्योग, सड़क, ऊर्जा और सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा. साथ ही यह केंद्र सरकार की ओर से राज्य के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने का स्पष्ट संकेत है. आने वाले वर्षों में आंध्र प्रदेश देश के सबसे तेजी से विकसित होने वाले राज्यों में शामिल हो सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें