Advertisement

पीएम मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री से फोन पर की बातचीत, कई मुद्दों पर हुई चर्चा, भारत आने का दिया निमंत्रण

पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम से फोन पर बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया है. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की. इसके अलावा भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने और कई अन्य क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा हुई.

25 Jun, 2025
( Updated: 25 Jun, 2025
10:28 AM )
पीएम मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री से फोन पर की बातचीत, कई मुद्दों पर हुई चर्चा, भारत आने का दिया निमंत्रण

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस के प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पीएम मोदी ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री रामगुलाम की पूरे दिल से भागीदारी निभाने पर धन्यवाद कहा और भारत आने का निमंत्रण दिया. इस दौरान दोनों देशों के संबंधों और कई अन्य क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी पर भी चर्चा हुई. 

पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से की बातचीत 

मंगलवार शाम को पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान भारत-मॉरीशस के विशेष और अनूठे संबंधों पर जोर दिया गया. दोनों ही प्रधानमंत्री ने रणनीतिक साझेदारी को और भी गहरा करने पर चर्चा की. पीएम मोदी ने विजन महासागर और पड़ोसी पहले नीति के लिहाज से मॉरीशस की विकास प्राथमिकताओं के लिए भारत की प्रतिबद्धता को भी दोहराया. 

मॉरीशस पीएम को भारत आने का दिया निमंत्रण  

भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल बुनियादी ढांचे और लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में चल रहे सहयोग पर बातचीत हुई. इस बातचीत के दौरान ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री रामगुलाम को जल्द ही भारत आने का निमंत्रण दिया. पीएम मोदी का निमंत्रण मिलने के बाद उन्होंने जल्द ही इस दौरे की योजना बनाने पर अपनी इच्छा जताई. दोनों ही नेताओं ने आगे भी संपर्क में बने रहने पर सहमति जताई. 

भारत-मॉरीशस के संबंध और समझौते

भारत और मॉरीशस के बीच संबंध हमेशा से अच्छे रहे हैं. दोनों देशों के बीच लंबे समय से ऐतिहासिक सांस्कृतिक और रणनीतिक संबंध हैं. मॉरीशस हमेशा से हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार रहा है. मार्च 2025 में मॉरीशस के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान कई बड़े महत्वपूर्ण समझौते हुए थे. इनमें स्थानीय करेंसी, व्यापार को बढ़ावा, मॉरीशस को भारत से क्रेडिट सुविधा उपलब्ध कराने, MSME क्षेत्र में सहयोग, विदेश सेवा संस्थानों के बीच साझेदारी, गुड गवर्नेंस और प्रशासनिक सुधार में सहयोग, समुद्री सुरक्षा के लिए व्हाइट शिपिंग इन्फॉर्मेशन साझा करने, समुद्री विज्ञान और डेटा शेयरिंग, मॉरीशस में नया संसद भवन बनाने, जल पाइपलाइन प्रोजेक्ट में भारत की मदद जैसे कई समझौते शामिल हैं. 

कब हुआ था मॉरीशस पीएम का भारत दौरा? 

यह भी पढ़ें

बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री इसी साल मार्च 2025 में भारत दौरे पर आए थे. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें 12 मार्च यानी नेशनल डे पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था. 

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें