पीएम मोदी के पास आई इजरायली प्रधानमंत्री की कॉल, आतंकवाद समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा, जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराया
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन कॉल पर बातचीत की. दोनों ही नेताओं ने भारत और इजरायल के बीच मजबूत हो रहे संबंधों की प्रतिबद्धता को दोहराई. इस दौरान आतंकवाद के सभी रूपों के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति को भी दोहराया.
Follow Us:
बुधवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच फोन पर बातचीत हुई है. यह फोन कॉल नेतन्याहू की तरफ से आया था. इस खास मौके पर दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. वहीं भारत और इजरायल दोनों ने स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में लगातार हो रही प्रगति पर भी अपनी खुशी जताई. दोनों ही नेताओं ने कॉल पर आतंकवाद की कड़ी निंदा की.
इजरायली प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को लगाया फोन
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन कॉल पर बातचीत की. दोनों ही नेताओं ने भारत और इजरायल के बीच मजबूत हो रहे संबंधों की प्रतिबद्धता को दोहराई. इस दौरान आतंकवाद के सभी रूपों के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति को भी दोहराया.
पश्चिमी एशिया के हालात पर भी अपने विचार साझा किए
इजरायली प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में स्थाई शांति की कोशिशों के लिए भारत के समर्थन को दोहराया. इसमें गाजा पीस प्लान को जल्द लागू करना भी शामिल है. इसके अलावा पश्चिम एशिया के हालात पर भी अपने विचार साझा किए. दोनों नेता आगे भी भारत और इजरायल के संबंधों को मजबूत करने और संपर्क में बने रहने पर राजी हुए.
अक्टूबर में भी हुई थी दोनों नेताओं के बीच बातचीत
इससे पहले अक्टूबर में भी दोनों नेताओं ने फोन पर ही बातचीत की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने इजरायली प्रधानमंत्री को फोन कॉल किया था. पीएम मोदी ने गाजा शांति योजना के लिए अपनी तरफ से बधाई भी दी थी. उस दौरान इजरायली प्रधानमंत्री ने मोदी का फोन उठाने के लिए अपनी सुरक्षा कैबिनेट की बैठक को कुछ देर के लिए टाल दिया था. बता दें कि कई मौकों पर दोनों नेताओं ने अपनी घनिष्ठता और पक्की दोस्ती पूरी दुनिया के सामने पेश की है. वहीं पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी की छवि एक अंतरराष्ट्रीय नेता के रूप में बन चुकी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement