EC का बड़ा फैसला: फिर बढ़ी SIR की डेडलाइन, जानें UP-MP समेत इन 6 राज्यों में कब तक भर सकेंगे फॉर्म
Election Commission ने SIR की समयसीमा फिर बढ़ा दी है. पहले फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर थी. जिन राज्यों में आखिरी तारीख बढ़ाई गई है उनमें एक केंद्र शासित प्रदेश है.
Follow Us:
5 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) में चुनाव आयोग ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की डेडलाइन बढ़ा दी है. EC (Election Commission) ने UP, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में SIR की समयसीमा बढ़ाई है.
देशभर में SIR प्रक्रिया की समयसीमा दूसरी बार बढ़ाई गई है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान-निकोबार में SIR फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर कर दी गई है. इन तीनों के लिए ड्राफ्ट सूची 23 दिसंबर 2025 को जारी की जाएगी.
UP में कब है SIR की आखिरी तारीख?
वहीं, उत्तर प्रदेश में 26 दिसंबर तक SIR फॉर्म भरा जा सकता है और ड्राफ्ट मतदाता सूची 31 दिसंबर 2025 को प्रकाशित की जाएगी. जबकि गुजरात और तमिलनाडु में 14 दिसंबर SIR की आखिरी तारीख है. जबकि ड्राफ्ट मतदाता सूची 19 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होगी.
यह भी पढे़ं- 'किचन के हथियार रखें तैयार...', पश्चिम बंगाल में SIR के बीच CM ममता बनर्जी का भड़काऊ बयान
इससे पहले SIR फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर थी. चुनाव आयोग ने 30 नवंबर को SIR की समयसीमा एक सप्ताह बढ़ाने का फैसला किया था. पहले 4 दिसंबर तक की डेडलाइन दी गई थी. कई राज्यों में SIR की प्रक्रिया बेहद धीमी चल रही है. खासकर उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में यह प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण बनी हुई है. चुनाव आयोग ने कहा था कि अब अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी.
इन राज्यों में खत्म हुई SIR प्रक्रिया
गोवा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एन्यूमरेशन अवधि आज यानी 11 दिसंबर को खत्म हो रही है. इन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी.
केरल में पहले ही बदली गई है तारीख
केरल के लिए SIR का कार्यक्रम पहले ही बदला जा चुका है. यहां समय-सीमा अवधि 18 दिसंबर 2025 तक है और ड्राफ्ट सूची 23 दिसंबर 2025 को जारी की जाएगी. चुनाव आयोग का कहना है कि कोई भी योग्य मतदाता छूट न जाए, इसके लिए नए मतदाताओं को फॉर्म 6 के साथ घोषणा-पत्र भरकर BLO को जमा कराने या फिर ECI नेट या ऐप/पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. अंतिम मतदाता सूची फरवरी 2026 में प्रकाशित की जाएगी.
यह भी पढ़ें
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें