कांगड़ा पहुंचे PM मोदी ने आपदा में बची एक साल की बच्ची को गोद में उठाया, हिमाचल प्रदेश के लिए 1500 करोड़ के पैकेज को दी मंजूरी
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन की तबाही का जायजा लेने पहुंचे पीएम मोदी की मुलाकात एक 11 महीने की बच्ची निकिता तलवाड़ा से हुई. जिंदा बची यह बच्ची अब राज्य में आई आपदा का प्रतीक बन गई है.
Follow Us:
हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन की तबाही का मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने हवाई सर्वे कर जायज़ा लिया. उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात की और राहत के लिए कई अहम फैसले किए. पीएम सबसे पहले कांगड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातचीत की. इसी दौरान उन्होंने एक साल की बच्ची निकिता को गोद में लिया वही बच्ची, जो मंडी जिले में बादल फटने की घटना में अपने पूरे परिवार को खो चुकी है. जिंदा बची यह बच्ची अब राज्य में आई आपदा का प्रतीक बन गई है.
11 महीने की बच्ची से पीएम मोदी की मुलाकात
महज 11 महीने की निकिता तलवाड़ा गांव में बादल फटने की त्रासदी की इकलौती जीवित गवाह है. इस हादसे में उसके पिता रमेश कुमार (31), मां राधा देवी (24) और दादी पूनम देवी (59) की मौत हो गई थी, जबकि निकिता चमत्कारिक रूप से बच गई. मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने निकिता सहित करीब 20 पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.
हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपये का पैकेज
आपदा राहत और पुनर्विकास के लिए पीएम ने हिमाचल प्रदेश को 1,500 करोड़ रुपये के पैकेज की मंजूरी दी है. इसके अलावा पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त भी एडवांस में जारी की जाएगी. पीएम मोदी ने हवाई सर्वे कर प्रभावित इलाकों की स्थिति का हर ऐंगल से जायज़ा लिया.
पीएम मोदी ने आपदा राहत को लेकर कई अहम आदेश दिए हैं. पीएम आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त मकानों की मरम्मत, राष्ट्रीय राजमार्गों की दुरुस्ती, स्कूलों का पुनर्निर्माण और अन्य राहत कार्यों की दिशा में तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
…निरंतर समर्थन देते रहेंगे- पीएम मोदी
सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर उन्होंने लिखा—“हिमाचल प्रदेश के बाढ़ एवं भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और हालात का जायज़ा लिया. इस कठिन समय में हम प्रभावितों के साथ पूरी दृढ़ता से खड़े हैं और उनकी सहायता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर समर्थन देते रहेंगे.”
पीएम नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर हैं. दोनों राज्यों में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन से भारी जन-धन की हानि हुई है. हिमाचल का दौरा पूरा करने के बाद पीएम अब पंजाब पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि यहां भी वे राहत पैकेज से जुड़े बड़े ऐलान कर सकते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें