PM मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, रेलवे-सड़क और शहरी विकास से जुड़ी 5400 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये यात्रा गुजरात के लिए कई मायनों में खास है. इससे न सिर्फ राज्य का विकास तेज होगा, बल्कि पूरे देश को आत्मनिर्भर भारत और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक नई ऊर्जा मिलेगी. छोटे-छोटे बदलावों से लेकर बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स तक ये दौरा भारत के भविष्य की नींव रखेगा.
Follow Us:
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिन के लिए अपने गृह राज्य गुजरात जा रहे हैं. इस दौरान वो राज्य में 5,400 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई बड़ी विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. ये सभी योजनाएं शहरी विकास, बिजली, रेलवे, सड़क, परिवहन और हरित ऊर्जा से जुड़ी हैं. इनका मकसद है भारत को आत्मनिर्भर बनाना और 'मेक इन इंडिया' को और मजबूत करना.
अहमदाबाद में जनसभा और कई विकास योजनाओं की शुरुआत
प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।.यहां वो कई ऐसी परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे जो गुजरात में बुनियादी ढांचे (infrastructure) और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए शुरू की जा रही हैं. इनसे लोगों को ट्रैफिक, बिजली और शहर की सुविधाओं में राहत मिलेगी.
हंसलपुर में ‘ई विटारा’ का उद्घाटन, भारत का फ्यूचर EV कार
26 अगस्त को पीएम मोदी हंसलपुर जाएंगे, जहां वो भारत की पहली ग्लोबल बैटरी इलेक्ट्रिक कार 'ई विटारा' को हरी झंडी दिखाएंगे. ये कार भारत में बनी है और इसे यूरोप, जापान समेत 100 से ज्यादा देशों में निर्यात (export) किया जाएगा. इससे भारत का नाम इलेक्ट्रिक व्हीकल की दुनिया में और ऊंचा होगा.
भारत में ही बनेगी बैटरी
पीएम मोदी गुजरात में एक खास बैटरी फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे, जो तोशिबा, डेंसो और सुजुकी कंपनियों का साझा प्रोजेक्ट है. इस फैक्ट्री में अब 80% से ज्यादा बैटरी के पार्ट्स भारत में ही बनेंगे. इससे भारत का बैटरी सेक्टर और मजबूत होगा और आयात पर निर्भरता घटेगी. साथ ही, स्वच्छ और हरित ऊर्जा की दिशा में भी ये एक अहम कदम होगा.
रेलवे में बड़ा निवेश, तेज होगी कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में 1,400 करोड़ रुपये से ज्यादा के रेलवे प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे. इनमें महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, गेज बदलने और नई ट्रेनों की शुरुआत शामिल है. इससे माल और यात्री गाड़ियों की आवाजाही तेज होगी और उद्योगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
सड़कों का चौड़ीकरण और नए पुल सफर होगा आसान
इस यात्रा में प्रधानमंत्री कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. जैसे विरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क का चौड़ीकरण, नए अंडरपास और रेलवे ओवरब्रिज. इनसे ट्रैफिक की भीड़ कम होगी और लोगों को यात्रा में आसानी होगी. साथ ही, औद्योगिक क्षेत्र की उत्पादकता भी बढ़ेगी.
बिजली की सप्लाई होगी बेहतर, कटौती होगी कम
गुजरात के अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में बिजली से जुड़ी 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाएं शुरू की जाएंगी। इनसे बिजली की सप्लाई मजबूत होगी और बार-बार लाइट जाने की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी.
शहरी विकास में तेजी, झुग्गी पुनर्वास से लेकर सीवरेज सिस्टम तक
शहरों में रहने वाले लोगों के लिए भी कई योजनाएं लाई जा रही हैं. पीएम मोदी PMAY योजना के तहत झुग्गियों का पुनर्विकास, सरदार पटेल रिंग रोड का चौड़ीकरण, और नई जल और सीवरेज व्यवस्था की नींव रखेंगे. इनसे शहरों की सफाई, ट्रैफिक और रहन-सहन के स्तर में सुधार होगा.
डिजिटल शासन और डेटा सुरक्षा के लिए नई शुरुआत
अहमदाबाद में नया स्टांप और रजिस्ट्रेशन भवन और गांधीनगर में डाटा स्टोरेज सेंटर की भी शुरुआत होगी. ये केंद्र सरकारी दस्तावेजों को डिजिटल बनाने और सुरक्षित रखने में मदद करेंगे. इससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और रफ्तार बढ़ेगी.
भारत की हरित ऊर्जा दिशा में मजबूत कदम
गुजरात में बन रही TDS लिथियम-आयन बैटरी फैक्ट्री स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में भारत की बड़ी उपलब्धि है. यह फैक्ट्री न सिर्फ बैटरी का 80% हिस्सा भारत में बनाएगी, बल्कि मेक इन इंडिया को भी मजबूती देगी. इससे देश की ग्रीन एनर्जी योजनाओं को नई ताकत मिलेगी.
गुजरात को विकास की बड़ी सौगात
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये यात्रा गुजरात के लिए कई मायनों में खास है. इससे न सिर्फ राज्य का विकास तेज होगा, बल्कि पूरे देश को आत्मनिर्भर भारत और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक नई ऊर्जा मिलेगी. छोटे-छोटे बदलावों से लेकर बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स तक ये दौरा भारत के भविष्य की नींव रखेगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें