'पीएम मोदी अद्भुत व्यक्ति हैं...', भारत के साथ अच्छे संबंधों पर बोले मालदीव के राष्ट्रपति, कहा - दोनों सरकारों के बीच सहयोग और भी गहरा होगा
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. शनिवार को उन्होंने कहा कि 'मोदी अद्भुत व्यक्ति हैं. मालदीव और भारत के बीच सदियों पुराने बहुत अच्छे संबंध हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में दोनों ही सरकारों के बीच सहयोग और भी गहरा होगा.'
Follow Us:
मालदीव के राष्ट्रपति ने शनिवार को पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए भारत के साथ अच्छे संबंधों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सदियों से बहुत अच्छे संबंध हैं. यह आगे और भी ज्यादा गहरा होगा. पीएम मोदी के इस दौरे पर भारत और मालदीव के बीच मुक्त व्यापार, ऋण सुविधा और यूपीआई से संबंधित कई समझौतों पर वार्ता हुई.
'पीएम मोदी अद्भुत व्यक्ति हैं'
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. शनिवार को उन्होंने कहा कि 'मोदी अद्भुत व्यक्ति हैं. मालदीव और भारत के बीच सदियों पुराने बहुत अच्छे संबंध हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में दोनों ही सरकारों के बीच सहयोग और भी गहरा होगा.'
'कई समझौतों के जरिए मालदीव को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी'
राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने यह भी कहा कि 'भारत के साथ ऋण सुविधा, मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और यूपीआई से संबंधित समझौतों पर मालदीव को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलेगी. हम अपने द्वारा हस्ताक्षरित समझौतों और समझौता ज्ञापनों को लागू करने के लिए उत्सुक हैं. दोनों देशों के लोग भी उत्सुक हैं. इससे यहां आने वाले पर्यटकों और भारत जाने वाले मालदीव के लोगों को लाभ होगा. हमने अभी से ही इस पर काम शुरू कर दिया है. हमें पूरा विश्वास है कि यह जल्द ही पूरा हो जाएगा.'
'दोनों देशों ने एक मजबूत और अटूट बंधन स्थापित किया है'
मोहम्मद मुइज्जू ने हिंद महासागर को मालदीव और भारत के बीच दीर्घकालिक संबंधों का जीवंत प्रमाण बताते हुए कहा है कि 'दोनों देशों ने एक मजबूत और अटूट बंधन स्थापित किया है, जो कूटनीति से परे है.' इसके अलावा उन्होंने भारत और मालदीव के बीच 60 सालों के राजनयिक संबंधों पर प्रकाश डालते हुए इसे इतिहास और स्थायी साझेदारी का प्रतिबिंब बताया.
'भारत की साझेदारी महत्वपूर्ण है'
राष्ट्रपति मुइज्जू ने यह भी कहा कि 'मालदीव सरकार एक समावेशी और गतिशील अर्थव्यवस्था के निर्माण, युवाओं को सशक्त बनाने और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इन महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में भारत की साझेदारी महत्वपूर्ण है. इसके अलावा मुइज्जू ने एक समृद्ध मालदीव-भारत साझेदारी की कामना की. जो दोनों देशों में स्थायी शांति एवं समृद्धि लाए.
'कई मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया'
यह भी पढ़ें
इससे पहले दोनों देशों के बीच व्यापार, रक्षा और समुद्री सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया. इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुइज्जू ने व्यापक वार्ता की.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें