PM मोदी ने गुजरात को दी 1,400 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं की सौगात, गांधीनगर-अहमदाबाद जिलों को भी मिला बड़ा तोहफा
पीएम मोदी गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंच चुके हैं. आज पहले दिन उन्होंने 1,400 करोड़ से अधिक विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की सौगात दी. इनमे 537 करोड़ रुपए की लागत से तैयार महेसाणा–पालनपुर रेल लाइन (65 किमी) का दोहरीकरण, 347 करोड़ रुपए की लागत से कलोल–कड़ी–कटोसन रोड रेल लाइन (37 किमी) का गेज कन्वर्जन और 520 करोड़ रुपए की लागत से बेचराजी–रणुंज रेल लाइन (40 किमी) का गेज कन्वर्जन भी शामिल है.
Follow Us:
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अपने 2 दिवसीय दौरे के दौरान आज पहले दिन गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में 1,400 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. यह परियोजनाएं विशेष रूप से उत्तर गुजरात के महेसाणा, पाटण, बनासकांठा, गांधीनगर और अहमदाबाद जिलों को बड़ा लाभ पहुचाएंगी. इससे रेलवे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, औद्योगिक विकास, लॉजिस्टिक्स दक्षता और रोजगार सृजन में खास बढोत्तरी होगी.
कडी स्टेशन से कटोसन रोड-साबरमती के बीच नई यात्री ट्रेन सेवा अहमदाबाद और कडी के बीच यात्रा समय को कम करेगी। महत्वपूर्ण पर्यटक केंद्रों तक पहुंच आसान बनाएगी। यात्रियों को सुरक्षित, किफायती और सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।#RailInfra4Gujarat pic.twitter.com/AZXjCJdisl
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 25, 2025
गुजरात के 2 दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 और 26 अगस्त को गुजरात दौरे पर हैं. वह शाम 5 बजे अहमदाबाद पहुंचे और नरोडा से निकोल तक करीब 3 किमी लंबा रोड शो किया. उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों को अभिवादन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल देवव्रत आचार्य समेत कई नेता मौजूद रहें. उन्होंने 5,477 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की शुरुआत की. सबसे पहले उन्होंने साबरमती से कटोसन रोड ट्रेन और कार लोडेड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कडी स्टेशन से कटोसन रोड–साबरमती यात्री ट्रेन सेवा और बेचराजी से कार लोडेड मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।#RailInfra4Gujarat pic.twitter.com/tdPevRNnKt
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 25, 2025
इन प्रमुख रेल परियोजनाओं की मिली सौगात
गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पहले दिन रेलवे की जो परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की. उनमें 537 करोड़ रुपए की लागत से तैयार महेसाणा–पालनपुर रेल लाइन (65 किमी) का दोहरीकरण, 347 करोड़ रुपए की लागत से कलोल–कड़ी–कटोसन रोड रेल लाइन (37 किमी) का गेज कन्वर्जन और 520 करोड़ रुपए की लागत से बेचराजी–रणुंज रेल लाइन (40 किमी) का गेज कन्वर्जन शामिल है. यह सभी रेलवे परियोजनाएं विशेष रूप से उत्तर गुजरात के महेसाणा, बनासकांठा और पाटण जिले को ब्रॉडगेज लाइन के माध्यम से सहज, सुरक्षित और निर्बाध संपर्क प्रदान करेंगी.
दैनिक यात्रियों, पर्यटकों और व्यवसायों का आवागमन होगा सरल और तेज
इससे दैनिक यात्रियों,पर्यटकों और व्यवसायों के लिए आवागमन अधिक सरल और तेज होगा. आसपास के क्षेत्रीय लोगों को आर्थिक रुपए से आगे बढ़ने में बड़ी मदद मिलेगी. वहीं अतिरिक्त लाइन क्षमता के कारण अहमदाबाद–दिल्ली मार्ग पर तेज गति से ट्रेनों का संचालन संभव होगा. इससे अधिक यात्री ट्रेनों के संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा. मालगाड़ियों की गति एवं दक्षता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा. इस प्रकार यह परियोजनाएं गुजरात की आर्थिक गतिविधियों को नई ऊर्जा प्रदान करेंगी.
भारतीय रेलवे का उद्देश्य लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना
गुजरात के बेचराजी–रणुंज रेल लाइन का गेज कन्वर्जन नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी और पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान फॉर मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के अनुरूप किया गया है. इसका मुख्य उद्देश्य लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना और गुजरात राज्य की लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स रैंकिंग में और भी ज्यादा बेहतर सुधार लाना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह पहल उत्तर गुजरात की सामाजिक-आर्थिक प्रगति को और गति प्रदान करेगी. इसके साथ भारत के लॉजिस्टिक्स और रेलवे क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करेगी.
बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी सेवा का भी शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कटोसन रोड और साबरमती के बीच यात्री ट्रेन सेवा कड़ी से एवं बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी सेवा का भी शुभारंभ किया. कटोसन- साबरमती रोड नई ट्रेन सेवा न केवल पर्यटन और धार्मिक स्थलों तक पहुंच को आसान बनाएगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगी. इसी तरह बेचराजी से शुरू होने वाली कार-लोडेड मालगाड़ी राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों को मजबूत कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. इससे लॉजिस्टिक्स नेटवर्क का विस्तार होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. इन दोनों रेल सेवाओं से क्षेत्र को पर्यावरण अनुकूल, टिकाऊ और उच्चगति वाला परिवहन विकल्प उपलब्ध होगा. इससे न केवल यात्रा समय में कमी आएगी, बल्कि क्षेत्रीय औद्योगिक विकास, निवेश आकर्षण और रोजगार सृजन में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी. ये सभी रेलवे परियोजनाएं विकसित गुजरात से विकसित भारत का मार्ग प्रशस्त करेंगी.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने गुजरात में विभिन्न रेल परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण किया।#RailInfra4Gujarat pic.twitter.com/ZdFQ10V8XS
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 25, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया 3 किमी लंबा रोड शो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नरोडा से निकोल तक करीब 3 किमी लंबा रोड शो किया. सड़क के दोनों ओर 12 मंच बनाए गए थे. उनकी सभा के लिए पूरे निकोल क्षेत्र को लाइटिंग से सजाया गया था.
यह भी पढ़ें
#WATCH | Gujarat: Prime Minister Narendra Modi holds a roadshow in Ahmedabad.
— ANI (@ANI) August 25, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/8qJz0dzCrm
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें