Advertisement

11,000 नेवी जवानों संग PM मोदी मनाएंगे 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विशाखापट्टनम के आरके बीच पर 3 लाख 19 हजार लोग होंगे शामिल

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापट्टनम के बंदरगाह शहर के आरके बीच पर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में भारतीय नौसेना के 11 हजार कर्मी व उनके परिवार के सदस्य भाग लेंगे. यह जानकारी नौसेना की तरफ से जारी की गई है. इसके अलावा 25,000 आदिवासी छात्र 108 मिनट तक सूर्य नमस्कार करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से 7.45 बजे तक चलेगा.

20 Jun, 2025
( Updated: 20 Jun, 2025
11:49 PM )
11,000 नेवी जवानों संग PM मोदी मनाएंगे 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, विशाखापट्टनम के आरके बीच पर 3 लाख 19 हजार लोग होंगे शामिल

विशाखापट्टनम के बंदरगाह शहर के आरके बीच पर 21 जून को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. योग दिवस पर यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है. इसमें करीब 3 लाख 19 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है. इतनी संख्या का मुख्य उद्देश्य वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करना है. यह कार्यक्रम सुबह 6:30 बजे से 7.45 बजे तक चलेगा. इस बार का योग दिवस 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य' के थीम पर आयोजित किया जा रहा है.

11,000 नौसैनिकों के बीच पीएम मोदी मनाएंगे योग दिवस 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाखापट्टनम के बंदरगाह शहर के आरके बीच पर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में भारतीय नौसेना के 11 हजार कर्मी व उनके परिवार के सदस्य भाग लेंगे. यह जानकारी नौसेना की तरफ से जारी की गई है. कार्यक्रम से पहले नौसेना युद्धपोतों पर योग अभ्यास किया जाएगा. इस बंदरगाह पर आयोजन का मकसद भारतीय नौसेना की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता और अनुशासन प्रतीक को दिखाना. 

आंध्र प्रदेश सरकार ने चलाया योगांध्र नामक विशेष अभियान

बता दें कि योग दिवस से एक महीने पहले आंध्र-प्रदेश सरकार ने 'योगांध्र' नाम से एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया है. इसका उद्देश्य आम जनता के बीच योग के महत्व को पहुंचाना था. सरकार ने अभियान के माध्यम से योग को घर-घर तक पहुंचाने और सामूहिक भागीदारी को सुनिश्चित करने का प्रयास किया.

दुनिया भर में 2 करोड़ 39 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया में हो रहे आयोजन में भाग लेने के लिए अब तक देश और दुनिया भर से 2 करोड़ 39 लाख लोगों ने अपना पंजीकरण कराया है. यह जानकारी आंध्र-प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से साझा की गई है. यह कार्यक्रम 26 किलोमीटर क्षेत्र में आयोजित हो रहा है. इसमें 3 लाख 19 हजार लोग आरके बीच पर एक साथ योग करेंगे. बता दें कि योग दिवस पर एक जगह पर इतनी संख्या में यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. 

आंध्र-प्रदेश में 1 लाख केंद्रों पर होगा योग सत्र का आयोजन

विशाखापट्टनम के आरके बीच के अलावा राज्य भर में 1 लाख अन्य केंद्रों पर योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं. सरकार ने 1,30,000 से अधिक स्थानों की पहचान कर योग गतिविधियों के लिए पंजीकरण कराया है. वहीं विशाखापत्ट्टनम में 30,000 अतिरिक्त लोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. ताकि बारिश या आपात स्थिति में कार्यक्रम बाधित न हो. हालांकि मौसम विभाग ने बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी है. लेकिन मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सतर्क रहने और हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

25,000 आदिवासी छात्र 108 मिनट तक करेंगे सूर्य नमस्कार

यह भी पढ़ें

इस खास मौके पर 25,000 से अधिक आदिवासी छात्र 108 मिनट तक सूर्य नमस्कार करेंगे. इसका उद्देश्य एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा सूर्य नमस्कार करने का विश्व रिकॉर्ड बनाना है. इसके सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार, केंद्रीय एजेंसियां, सेना स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाएं मिलकर कार्य कर रही हैं. हर साल की भांति पीएम मोदी की उपस्थिति इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाएगी.   

LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें