Advertisement

PM Kisan Yojana: यूपी के किसानों को बड़ी सौगात, आज आएगी सम्मान निधि की किस्त, तुरंत ऐसे करें चेक

Kisan Yojana: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयम्बटूर से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करेंगे. इस किस्त से उत्तर प्रदेश के 2.15 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे, जिनके खातों में डीबीटी के जरिए 4314.26 करोड़ रुपये सीधे भेजे जाएंगे.

Image Source: Social Media

PM Kisan Yojana: केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार अन्नदाता किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर काम कर रही है. खेतों में सुविधाओं से लेकर किसानों के सम्मान तक दोनों सरकारें कई महत्त्वपूर्ण योजनाएँ चला रही हैं. इसी कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोयम्बटूर से पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी करेंगे. इस किस्त से उत्तर प्रदेश के 2.15 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे, जिनके खातों में डीबीटी के जरिए 4314.26 करोड़ रुपये सीधे भेजे जाएंगे. यूपी में अब तक 20 किस्तों में 90,354.32 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में पहुँच चुके हैं, जिससे लाखों किसानों को बड़ा आर्थिक सहारा मिला है.

21वीं किस्त से यूपी के लाखों किसानों को मिलेगा फायदा

कृषि निदेशालय के अनुसार, पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त बुधवार को जारी होते ही 2,15,323 किसानों के खाते में एक साथ 4314.26 करोड़ रुपये पहुँच जाएंगे.  इस योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार को साल में 6,000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. यह पूरी राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे किसान के बैंक खाते में जाती है ताकि कोई मध्यस्थ बीच में न आए और किसान को पूरा लाभ मिले. 

यूपी के किसानों के खाते में अब तक 90 हजार करोड़ से अधिक की राशि पहुँच चुकी


पीएम किसान योजना शुरू होने से लेकर 20वीं किस्त तक, उत्तर प्रदेश के किसानों के खाते में कुल 90,354.32 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। अलग–अलग साल में भेजी गई रकम इस प्रकार है:


2018-19: 2238.92 करोड़

2019-20: 11006.87 करोड़

2020-21: 14,432.14 करोड़

2021-22: 15,775.52 करोड़

2022-23: 12,454.32 करोड़

2023-24: 13,808.48 करोड़

2024-25: 15,594.74 करोड़

2025-26 (अप्रैल–जुलाई): 5043.33 करोड़

इन आंकड़ों से साफ है कि पिछले कई वर्षों में किसानों को लगातार आर्थिक मदद मिलती रही है और यह मदद आगे भी जारी रहेगी.

फार्मर आईडी अनिवार्य - नहीं बनेगा कार्ड तो नहीं मिलेगा लाभ


योगी सरकार ने साफ कह दिया है कि जिन किसानों की फार्मर आईडी (किसान पहचान पत्र) नहीं बनी है, उन्हें आगे किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. इसके बावजूद अभी तक कई किसान पहचान पत्र नहीं बनवा पाए हैं, जिसके कारण सरकार के लाभ से वंचित हो सकते हैं। इसलिए हर किसान को फार्मर आईडी बनवाना जरूरी है.

अब तक कितने किसानों ने बनवाई फार्मर आईडी?


यूपी सरकार के अनुसार, राज्य में कुल 2,64,21,350 किसानों की फार्मर आईडी बननी है, लेकिन अभी तक 1,64,23,607 किसानों ने ही इसका रजिस्ट्रेशन कराया है. यानी लाखों किसान अभी भी इस प्रक्रिया से पीछे हैं. सरकार का लक्ष्य है कि हर किसान जल्द से जल्द अपना पहचान पत्र बनवाए ताकि योजनाओं का लाभ बिना रुकावट मिलता रहे.

किसान अपने भुगतान का स्टेटस कैसे चेक करें?


किसान यह जानने के लिए कि उनकी किस्त आई है या नहीं, बहुत आसानी से स्टेटस चेक कर सकते हैं. तरीका नीचे दिया है....

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in खोलें.
  • होमपेज पर “FARMERS CORNER” में जाएँ.
  • वहाँ “Status of Self-Registered Farmer/CSC Farmers” पर क्लिक करें.
  • अपनी आधार संख्या और कैप्चा दर्ज करें.
  • आपके सामने तुरंत आपका स्टेटस खुल जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →