22 सितंबर को अमेरिकी दौरे पर जाएंगे पीयूष गोयल, टैरिफ मसला सुलझाने पर होगी चर्चा, जानें पूरा कार्यक्रम
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 22 सिंतबर को मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल और अन्य अधिकारी अमेरिका का दौरा करेंगे. मंत्रालय ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर चर्चा को आगे बढ़ाना है.
Follow Us:
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ मुद्दे को सुलझाने के लिए एक अन्य दौर की बातचीत होने वाली है. कई दौर की वार्ताओं के बाद अब तक दोनों ही देशों के बीच कोई हल नहीं निकल पाया है. इस बीच 22 सितंबर को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका का दौरा करेगा. इस बात की जानकारी भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय ने दी है. जानकारी के लिए बता दें कि 16 सितंबर को अमेरिकी अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पहुंचा था, जहां दोनों ही देशों के बीच टैरिफ मसले पर सकारात्मक बातचीत हुई. इससे पहले भी पीयूष गोयल ने टैरिफ मसले पर अपने एक बयान में कहा था कि भारत डेडलाइन वाले डील पर कभी चर्चा नहीं करता है.
22 सितंबर को अमेरिकी दौरे पर होंगे पीयूष गोयल
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 22 सितंबर को विभाग के मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल और अन्य अधिकारी अमेरिका का दौरा करेंगे. मंत्रालय ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल की इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर चर्चा को आगे बढ़ाना है.
इसी हफ्ते अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत आया था
बता दें कि सोमवार की देर रात अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अधिकारियों का एक दल राजधानी नई दिल्ली पहुंचा था, जहां मंगलवार को दोनों ही देशों के बीच व्यापार समझौते पर कई पहलुओं पर सकारात्मक बातचीत हुई थी. वहीं दोनों देशों के संबंध को फिर से बेहतर करने के प्रयासों को तेज करने का निर्णय लिया गया था. ऐसे में अब दूसरे हफ्ते में इन्हीं चर्चाओं के क्रम में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अमेरिका का दौरा करने जा रहा है.
'भारत डेडलाइन वाले ट्रेड डील पर कभी चर्चा नहीं करता'
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ट्रेड डील पर भारत द्वारा बातचीत करने की पेशकश वाले बयान पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि 'हम कभी भी समय-सीमा वाले व्यापार समझौतों पर बातचीत नहीं करते. हम सिर्फ अच्छे और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौतों पर ही बातचीत करते हैं.'
अमेरिका ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ दर
रूस से तेल खरीदने से नाराज चल रहे डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. ट्रंप ने भारत पर भारत पर आरोप लगाया है कि वह रूस से तेल खरीद कर रूस-यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा दे रहा है. वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने उनके इस बयान पर पहले ही सफाई दे चुका है कि उनका यह बयान पूरी तरीके से बेबुनियाद है. वह दोहरी नीति अपना रहे हैं.
ट्रंप के रुख में बदलाव आया
यह भी पढ़ें
हालांकि, पिछले कुछ हफ्ते से डोनाल्ड ट्रंप भारत के प्रति नरम रुख अपना रहे हैं. उन्होंने हाल ही में रिश्तों को सुधारने के लिए फिर से एक नई कोशिश की है. ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर पीएम मोदी को अपना दोस्त और भारत को अपना पुराना साथी बताया है. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई संदेश भी भेजा. भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों में जल्द सुधार आने की भी उन्होंने आशा व्यक्त की, जिसके बाद अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल भारत के दौरे पर आया. ऐसे में एक बड़ी उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच टैरिफ मसला जल्द सुलझ जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें