Advertisement

‘फिर मत कहना चेतावनी नहीं दी…’ हिजाब विवाद में कूदा पाकिस्तान, डॉन शहजाद भट्टी ने CM नीतीश को दी धमकी

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी कर धमकी दी है और CM नीतीश से माफी की मांग की है. भट्टी ने अपने बयान में भारत की संस्थाओं का भी जिक्र भी किया है.

Author
17 Dec 2025
( Updated: 17 Dec 2025
07:23 PM )
‘फिर मत कहना चेतावनी नहीं दी…’ हिजाब विवाद में कूदा पाकिस्तान, डॉन शहजाद भट्टी ने CM नीतीश को दी धमकी
Social Media

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों चर्चा में है. मुस्लिम युवती के हिजाब खींचने वाला वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. इस विवाद में अब पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी की भी एंट्री हो गई. शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी कर नीतीश कुमार को धमकी दी है. 

पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी कर धमकी दी है और CM नीतीश से माफी की मांग की है. भट्टी ने अपने बयान में भारत की संस्थाओं का भी जिक्र किया और कार्रवाई की मांग की है. यानी पाकिस्तान में बैठकर भट्टी इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय रंग देने की कोशिश कर रहा है. हालांकि पाकिस्तान से आई धमकी को भारतीय एजेंसी हल्के में नहीं ले सकती हैं. 

शहजाद भट्टी ने वीडियो में क्या कहा? 

शहजाद भट्टी वीडियो में कहता है, 'सब लोगों ने देखा कि बिहार में क्या हुआ. एक बड़े पद पर बैठा आदमी एक मुस्लिम महिला के साथ ऐसा करता है. अभी भी समय है कि वह उस महिला और उस बच्ची से माफी मांग ले. अगर आज माफी नहीं मांगी गई तो बाद में यह मत कहना कि चेतावनी नहीं दी गई थी.’

कौन है शहजाद भट्टी? 

शहजाद भट्टी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है. वह भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है. हाल ही में उसका नाम लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई को धमकी के मामले में आया था. उस पर भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकी नेटवर्क से जुड़े होने के भी आरोप हैं. वह खुद को इस्लाम और पाकिस्तान का सिपाही बताता है. अभी तक शहजाद भट्टी की धमकी पर पुलिस या बिहार सरकार की प्रतिक्रिया तो नहीं आई लेकिन धमकी को गंभीर माना जा रहा है. 

क्या है नीतीश कुमार का हिजाब खींचने वाला मामला? 

दरअसल, बात 15 दिसंबर की है. जब मुख्यमंत्री सचिवालय ‘संवाद’ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार एक हजार से ज्यादा आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंप रहे थे. इसी दौरान हिजाब पहने एक महिला चिकित्सक नियुक्ति पत्र लेने आई. कहा जा रहा है कि महिला के हिजाब पर CM नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने महिला से कहा, 'यह क्या है?' उन्होंने और कथित तौर पर महिला चिकित्सक के चेहरे से हिजाब नीचे की ओर खींच दिया. 

हालांकि इस दौरान नीतीश कुमार के पास खड़े डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने उन्हें रोकने की कोशिश की. नीतीश कुमार की इस हरकत का वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और बहस छिड़ गई. बताया ये भी जा रहा है कि CM नीतीश ने जिस महिला का हिजाब खींचा था उसने बिहार में नौकरी करने से ही इंकार कर दिया है. कुछ रिपोर्ट्स में महिला के भाई के बयान के हवाले से ये दावा किया है. वहीं, विपक्ष भी इस मामले को लेकर बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर हमलावर हो गया. वहीं, अब पाकिस्तान से आई धमकी ने मामले को और गंभीर बना दिया है. 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Asia के Godfather of strongman Kartik Yadav ने Modi से लगायी ऐसी गुहार जो Athletes की बदलेगा किस्मत!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें