Advertisement

पहलगाम हमला: PM मोदी की अध्यक्षता मे बुधवार सुबह 11 बजे होगी CCS की बैठक

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुधवार को प्रस्तावित है। सीसीएस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हैं।

Created By: NMF News
29 Apr, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:24 AM )
पहलगाम हमला: PM मोदी की अध्यक्षता मे बुधवार सुबह 11 बजे होगी CCS की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुबह 11 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक होगी. यह बैठक पहलगाम हमले के संदर्भ में बुलाई गई है. इसके अलावा, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी बुधवार को प्रस्तावित है. सीसीएस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हैं. 


सीसीएस की बैठक के बाद होगा बड़ा फैसला 


इससे पहले, पहलगाम हमले के अगले दिन 23 अप्रैल को सीसीएस की बैठक में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए गए थे. भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया था. साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को भी देश छोड़ने का आदेश दिया गया था. बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि अगर तय मियाद के अंतर्गत पाकिस्तानी नागरिकों ने देश नहीं छोड़ा, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार के इस आदेश के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के देश छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है.


सीसीएस की बैठक में केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ अपने राजनयिक संबंधों में भी कटौती करने का फैसला किया था, जिसके तहत नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या भी 55 से घटाकर 30 करने का निर्णय लिया गया था. इसके बाद पाकिस्तानी उच्चायोग के कई कर्मचारी देश छोड़ चुके हैं.


सरकार ने लगाया पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन


वहीं, पहलगाम हमले के खिलाफ केंद्र सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन भी लगा दिया है.


22 अप्रैल को पहलगाम मे 26 पर्यटकों की हुई  थी हत्या 


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. इस हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.


जम्मू-कश्मीर के 48 पर्यटक स्थल बंद


पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार ने 48 पर्यटक स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया है.



यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें