ओवैसी ने जुबली हिल्स सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का किया समर्थन, जनता से की वोट देने की अपील, अचानक से क्यों पलटे AIMIM चीफ?
खबरों के मुताबिक, तेलंगाना के जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव का समर्थन किया है. उन्होंने अपनी पार्टी का कैंडिडेट मैदान में नहीं उतारने का फैसला लिया है.
Follow Us:
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव का समर्थन किया है. इस चुनाव में ओवैसी ने अपनी पार्टी के उम्मीदवार को उतारने से मना कर दिया है. ओवैसी द्वारा लिए गए इस फैसले से हर कोई हैरान है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के साथ सीटों को लेकर सहमति न बनने पर ओवैसी की पार्टी कई सीटों पर अकेले लड़ रही है. इससे पहले AIMIM ने बिहार चुनाव के लिए लालू यादव को पत्र लिखा है.
जुबली हिल्स विधानसभा पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारेंगे ओवैसी
खबरों के मुताबिक, तेलंगाना के जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव का समर्थन किया है. उन्होंने अपनी पार्टी का कैंडिडेट मैदान में नहीं उतारने का फैसला लिया है. वहीं ओवैसी से जब उनके इस फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'यह अच्छा सवाल है. बिहार में अख्तरुल इमान साहब और AIMIM पार्टी ने लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखा. खरगे साहब को पत्र लिखा. CPI ML के नेता और CPI को पत्र लिखा गया. हमने क्या लिखा? खरगे साहब को चिट्ठी लिखी, तेजस्वी यादव को पत्र लिखा और 6 सीटें देने को कहा था, लेकिन कोई सहमत नहीं हुआ. इसलिए हम चुनाव लड़ेंगे.'
'एक सीट की तुलना 200 सीट से नहीं करनी चाहिए'
जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव को लेकर ओवैसी ने कहा कि 'बिहार में सरकार बनानी है, उपचुनाव की एक सीट को बिहार की 200 से ज्यादा विधानसभा सीटों से तुलना नहीं करनी चाहिए. बिहार में हमारे 5 विधायक कामयाब हो चुके हैं. हम चंद्रशेखर आजाद की पार्टी और स्वामी प्रसाद मौर्या साहब के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए अगर कोई इस उपचुनाव को देख रहा है, तो उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता के बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता.'
'हम चुनाव आयोग को पत्र देंगे'
ओवैसी ने कहा कि 'जुबली हिल्स के लिए हमारे कोई उम्मीदवार नहीं हैं. अगर कोई AIMIM पार्टी का नाम लेकर किसी स्वतंत्र उम्मीदवार का नाम ले रहा है, तो हम चुनाव आयोग को पत्र देंगे. न हमारे वीडियो में फोटो इस्तेमाल करें, न कोई नाम लें. अगर कोई ऐसा हमें सबूत के साथ बताता है, तो हम ECI से शिकायत करेंगे.' AIMIM प्रमुख ने आगे कहा कि उपचुनाव सरकार बनाने या गिराने से संबंधित नहीं है, बल्कि विकास के मुद्दे पर केंद्रित होना चाहिए.
BRS के पूर्व विधायक पर लगाया आरोप
ओवैसी ने BRS के पूर्व विधायक मगंती गोपीनाथ पर 10 साल के कार्यकाल में जुबली हिल्स के किसी भी वार्ड में विकास न करने का आरोप लगाया. उन्होंने स्थानीय लोगों से युवा नेता नवीन यादव को वोट देने की अपील की, ताकि क्षेत्र में प्रगति लाई जा सके.
कांग्रेस ने ओवैसी पर लगाए आरोप
जुबली हिल्स विधानसभा से उम्मीदवार न खड़े करने को लेकर AIMIM प्रमुख के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने निशाना साधते हुए कहा कि क्या वे बिहार में सरकार बना रहे हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ मुस्लिम नेता अपने निजी फायदे के लिए बीजेपी की 'बी टीम' बनकर काम कर रहे हैं.
बिहार में 25 सीटों पर लड़ रही AIMIM
यह भी पढ़ें
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने रविवार को अपने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. AIMIM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर घोषणा करते हुए कहा कि 'वे बिहार के सबसे दबे-कुचले लोगों की आवाज़ बनना चाहते हैं. इस सूची को AIMIM बिहार इकाई ने तैयार किया है और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से भी सलाह ली गई है.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें