Advertisement

शशि थरूर के प्रति कांग्रेस में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा, एक और नेता का खुला ऐलान, कहा - वह हमारे साथ नहीं हैं...

केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर और उनके साथी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच में खटास लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से कई नेताओं ने उनका विरोध जताया है. इस बीच केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने रविवार को शशि थरूर की जमकर आलोचना की. उन्होंने थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि तिरुवनंतपुरम के सांसद को राजधानी में आयोजित किसी भी कार्यक्रम में तब तक नहीं बुलाया जाएगा, जब तक वह अपना रुख नहीं बदलते.

21 Jul, 2025
( Updated: 21 Jul, 2025
02:03 PM )
शशि थरूर के प्रति कांग्रेस में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा, एक और नेता का खुला ऐलान, कहा - वह हमारे साथ नहीं हैं...

कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर को लेकर पार्टी और कार्यकर्ताओं के बीच मतभेद लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता ने थरूर की जमकर आलोचना की है. उन्होंने थरूर के लिए खुला ऐलान करते हुए कहा है कि उन्हें किसी भी कार्यक्रम में तब तक नहीं बुलाया जाएगा, जब तक वह राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपना रुख नहीं बदलते हैं.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में तगड़ा विरोध

बता दें कि केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर और उनके साथी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच में लगातार खटास बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ दिनों से कई नेताओं ने उनका विरोध जताया. इस बीच केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. मुरलीधरन ने रविवार को शशि थरूर की जमकर आलोचना की. उन्होंने थरूर पर निशाना साधते हुए कहा कि 'तिरुवनंतपुरम के सांसद को राजधानी में आयोजित किसी भी कार्यक्रम में तब तक नहीं बुलाया जाएगा, जब तक वह अपना रुख नहीं बदलते, वह हमारे साथ नहीं हैं, इसलिए उनके किसी कार्यक्रम का बहिष्कार करने का सवाल ही नहीं उठता है.' 

शशि थरूर के किस बयान से कार्यकर्ताओं में चल रही नाराजगी

दरअसल, कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी शशि थरूर के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा पर अपने रुख का बचाव करते हुए कहा था कि 'ऐसे मुद्दों पर देश हमेशा पहले होता है, जबकि पार्टियां केवल देश को बेहतर बनाने का माध्यम होती हैं.'  इसके अलावा भी कांग्रेस सांसद ने कहा था कि 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना और सरकार का समर्थन करने के लिए कई लोग उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं, लेकिन वह अपनी बात पर अड़े रहेंगे, क्योंकि उनका मानना है कि यह देश के हित की बात है'

पहले भी थरूर और मुरलीधरन के बीच हुआ है टकराव

यह पहली बार नहीं है कि मुरलीधरन और थरूर के बीच यह टकराव देखने को मिला है. इससे पहले भी जब थरूर ने एक सर्वेक्षण के रिजल्ट को पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया गया था, तब भी मुरलीधरन ने उन पर तंज कसा था. उस दौरान मुरलीधरन ने चुटकी लेते हुए कहा था कि उन्हें पहले तय कर लेना चाहिए कि वह किस पार्टी में हैं.

थरूर के बयान का पार्टी पर पड़ रहा गहरा असर

यह भी पढ़ें

बता दें कि केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से सांसद शशि थरूर पर यह कटाक्ष ऐसे समय में आया है, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद थरूर की प्रतिक्रियाओं को लेकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व और उनके (थरूर) बीच मतभेद बढ़ रहे हैं. दरअसल, थरूर की लगातार प्रतिक्रियाओं से कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान हो रहा है. इनमें उनकी कुछ टिप्पणियों को पार्टी को रक्षात्मक रुख अपनाने के लिए मजबूर करने वाला माना जा रहा है. 

Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें