कर्तव्य पथ पर होगी ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, ‘सिंदूर फॉर्मेशन' में उड़ान भरेंगे PAK को निशाना बनाने वाले फाइटर जेट्स
रिपब्लिक डे परेड 2026 के दौरान कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सुनाई देगी. ऑपरेशन के दौरान PAK के आतंकी ठिकानों और एयर बेस को निशाना बनाने वाले फाइटर जेट्स स्पेशल ‘सिंदूर फॉर्मेशन' में उड़ान भरेंगे
Follow Us:
पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को नष्ट करने वाले भारतीय लड़ाकू विमान इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर उड़ान भरने जा रहे हैं. ऑपरेशन सिंदूर के तहत इन भारतीय लड़ाकू विमानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इन विमानों ने दुश्मन के एयर एयरबेस को भी निशाना बनाया था. अब ये फाइटर जेट कर्तव्य पथ पर उड़ान भरेंगे.
गौरतलब है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था. अपने इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. पाकिस्तान ने पलटवार करने की कोशिशों की तो भारतीय सेनाओं ने उसका जवाब दोगुनी ताकत से दिया.
गणतंत्र दिवस का आकर्षण होंगे ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे जेट!
इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना की ताकत व सूझबूझ को पूरी दुनिया ने देखा. ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे एयरफोर्स के वे फाइटर जेट अब कर्तव्य पथ के ऊपर उड़ान भरते नजर आएंगे. यह आयोजन गणतंत्र दिवस पर वायुसेना के फ्लाइ पास्ट का एक मुख्य आकर्षण होगा.
भारतीय वायुसेना के ये लड़ाकू विमान यहां ‘सिंदूर फॉर्मेशन’ में उड़ान भरेंगे. ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाले लड़ाकू विमानों में राफेल, सुखोई जैगुआर, मिग 29 सहित तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा फाइटर जेट शामिल होंगे.
इसके अलावा कई और फॉर्मेशन में भी वायुसेना के फाइटर, हेलिकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ान भरते हुए नजर आएंगे. गणतंत्र दिवस परेड में इस साल सेना की भैरव बटालियन भी शामिल होगी. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कारगिल से थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने सेना की इस नई लाइट कमांडो बटालियन को स्थापित करने का ऐलान किया था.
तेजी से इस बटालियन के गठन पर काम हुआ और अब पहली बार कर्तव्य पथ पर भैरव बटालियन के जवान कदमताल करते हुए सुप्रीम कमांडर को सलामी देंगे.
अब तक भारतीय सेना की 5 भैरव बटालियन स्थापित हो चुकी हैं; 6 महीने में कुल 25 बटालियन स्थापित किए जाने की योजना है.
यह भी पढ़ें
भैरव बटालियन में एलीट सोल्जर्स शामिल किए गए हैं जो स्विफ्ट और सरप्राइज एक्शन लेने की शक्ति और क्षमता रखते हैं. ऐसी प्रत्येक बटालियन में 250 जवान हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें