UP में एक ID से खुलेंगे सरकारी योजनाओं के दरवाजे, आम जनता को होगा बड़ा फायदा
Family ID: फैमिली आइडी योजना को और प्रभावी बनाया जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक, सही समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंच सके.
Follow Us:
UP Family ID Yojana: प्रदेश सरकार चाहती है कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर उस व्यक्ति तक पहुंचे जो उसका हकदार है, वह भी बिना किसी परेशानी, भेदभाव या रुकावट के. इसी सोच के साथ फैमिली आइडी – एक परिवार, एक पहचान योजना को और ज्यादा मजबूत किया जा रहा है. इस योजना का मकसद यह है कि एक ही परिवार की सारी जानकारी एक जगह उपलब्ध हो, जिससे सरकार आसानी से तय कर सके कि कौन व्यक्ति या परिवार किस योजना के लिए पात्र है.
डीबीटी योजनाओं को फैमिली आइडी से जोड़ने के निर्देश
इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस योजना की समीक्षा की. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के तहत चल रही सभी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अनिवार्य रूप से फैमिली आइडी से जोड़ा जाए. उनका कहना था कि डीबीटी योजनाओं में एक भी लाभार्थी ऐसा नहीं होना चाहिए जो फैमिली आइडी से जुड़ा न हो. इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी-अपनी योजनाओं और सेवाओं को फैमिली आइडी डाटाबेस से जोड़ें और समय-समय पर डाटा साझा करते रहें.
महंगे बिजली बिल से छुटकारा, UP के उपभोक्ताओं को मिलेगा 102 करोड़ का फायदा
केंद्र सरकार की योजनाओं का डाटा भी होगा शामिल
मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का डाटा प्राप्त करने के लिए राज्य के संबंधित विभाग, केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों से तालमेल बनाएं। केंद्र से जो भी जानकारी मिले, उसे फैमिली आइडी डाटाबेस से जोड़ा जाए. इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति या परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए.
पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता
उन्होंने बताया कि फैमिली आइडी डाटाबेस के आधार पर पहले ही यह पहचान की जा चुकी है कि कौन-कौन से लोग और परिवार अलग-अलग योजनाओं के लिए पात्र हैं. अब जरूरत है कि ऐसे पात्र लोगों को प्राथमिकता के साथ संबंधित योजनाओं से जोड़ा जाए, ताकि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जल्दी, सही और पूरी पारदर्शिता के साथ आम जनता तक पहुंच सके.
फैमिली आइडी योजना और ई-पासबुक की जानकारी
बैठक में प्रमुख सचिव, नियोजन आलोक कुमार ने फैमिली आइडी योजना पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने बताया कि इस योजना के जरिए एक ही परिवार के सभी पात्र सदस्यों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेना कितना आसान हो जाता है. इस दौरान फैमिली ई-पासबुक का भी प्रदर्शन किया गया. ई-पासबुक के माध्यम से आम नागरिक यह आसानी से देख सकेंगे कि उनके परिवार के किस सदस्य को कौन-सी सरकारी योजना या सेवा मिल रही है. इसके साथ-साथ यह जानकारी भी मिलेगी कि वे किन योजनाओं के लिए पात्र हैं, लेकिन अभी तक उनसे जुड़े नहीं हैं.
बैठक में मौजूद अधिकारी
यह भी पढ़ें
इस महत्वपूर्ण बैठक में कई विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव मौजूद रहे. सभी ने मिलकर यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि फैमिली आइडी योजना को और प्रभावी बनाया जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक, सही समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंच सके.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें