Advertisement

उड़ान भरते ही इंडिगो विमान का एक इंजन हुआ फेल, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों में मचा हड़कंप

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो के विमान मॉडल 6E-6271 के एक इंजन में उड़ान के दौरान अचानक से खराबी आ गई, जिसके कारण इसे मुंबई डायवर्ट किया गया. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्रियों से भरे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई.

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो के एक विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. खबरों के मुताबिक, बुधवार को विमान का एक इंजन अचानक से फेल हो गया, जिसके बाद विमान में हड़कंप मच गया. विमान में कितने यात्री थे इस बात की जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन समय से पहले लैंडिंग कराकर एक और बड़ा हादसे को रोक दिया गया है. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. 

इंडिगो विमान की मुंबई में हुई इमरजेंसी लैंडिंग 

बता दें कि दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो के विमान मॉडल 6E-6271 के एक इंजन में उड़ान के दौरान अचानक से खराबी आ गई, जिसके कारण इसे मुंबई डायवर्ट किया गया. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए यात्रियों से भरे विमान की एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई. इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि 'जिस विमान की लैंडिंग कराई गई है. उस विमान को शाम 7.30 बजे गोवा के लिए उड़ान भरना था. लेकिन, फ्लाइट करीब 45 मिनट देरी से रात 8.16 बजे दिल्ली से टेकऑफ हुई. इसे रात 10 बजे गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग करना था, लेकिन अचानक से पता चला कि उड़ान भरते समय ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई. ऐसे में तुरंत सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को डायवर्ट कर मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. परिचालन को फिर से शुरू करने से पहले विमान की आवश्यक जांच और रखरखाव किया जाएगा. सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक दूसरे वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई, जो कुछ ही देर के अंदर यात्रियों को लेकर रवाना हुई.' 

एयरलाइंस ने असुविधा के लिए खेद जताया

विमान में अचानक से आई खराबी की वजह से इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि 'अचानक सामने आई परेशानी के कारण हमारे यात्रियों को काफी असुविधा हुई, इसका हमें बहुत खेद है. इंडिगो में हमारे लिए यात्रियों, क्रू सदस्यों और विमान की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है.'

इससे पहले एक और घटना पटना एयरपोर्ट पर हुई 

बता दें कि कुछ इसी तरह की घटना हाल ही में पटना एयरपोर्ट पर हुई, जहां दिल्ली से आई एक इंडिगो फ्लाइट (6E-2482) रनवे पर लैंड करने के बाद दोबारा उड़ गई. बताया गया कि रनवे छोटा पड़ गया था, जिस कारण पायलट ने उड़ान भरने का फैसला किया. हालांकि, कुछ देर बाद फ्लाइट को सुरक्षित तरीके से लैंड कराया गया.

अहमदाबाद में 12 जून को हुआ था बड़ा हादसा 

वहीं 12 जून यानी पिछले महीने अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की विमान संख्या AI-171 उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड के भीतर क्रैश हो गई थी. इसमें 260 लोगों की मौत हो गई थी. विमान में कुल 243 लोग सवार थे, जिनमें सिर्फ 1 यात्री सुरक्षित बचा था. इस हादसे को लेकर इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 12 जुलाई को शुरुआती जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की थी. जिसमें विमान क्रैश होने के पीछे कई कारण बताए गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →
अधिक →