CM योगी के सख्त निर्देश पर UP के इस शहर में नॉनवेज पूरी तरह बैन, उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
CM Yogi: प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि जो भी व्यक्ति या संस्था इस आदेश का उल्लंघन करती पाई गई, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन लगातार इस पूरे क्षेत्र की निगरानी कर रहा है और कहीं भी लापरवाही मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
Follow Us:
UP Non Veg is Completely Banned in this City: भगवान राम की नगरी अयोध्या में धार्मिक भावनाओं और मर्यादा को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने एक बड़ा और सख्त फैसला लिया है. अब राम मंदिर क्षेत्र और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के आसपास किसी भी तरह के नॉनवेज भोजन की बिक्री, पकाने और परोसने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। यह फैसला प्रशासन को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लिया गया है, जिसमें बताया गया था कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को होटल, गेस्ट हाउस और होम-स्टे में नॉनवेज खाना परोसा जा रहा है, खासकर ऑनलाइन फूड डिलीवरी के माध्यम से.
नॉनवेज बिक्री और परोसने पर पूरी तरह प्रतिबंध
प्रशासन के आदेश के मुताबिक अब इन धार्मिक क्षेत्रों में कोई भी होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, दुकान, गेस्ट हाउस या होम-स्टे नॉनवेज भोजन नहीं बना सकेगा और न ही बेच या परोस सकेगा. इतना ही नहीं, ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स के जरिए भी नॉनवेज खाने की डिलीवरी पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. इसका मतलब साफ है कि अब इन इलाकों में न तो नॉनवेज खाने का ऑर्डर लिया जाएगा और न ही उसकी डिलीवरी की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि यह फैसला अयोध्या की धार्मिक पहचान और पवित्रता को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी था.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी पर भी सख्ती
सरकार ने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा है कि यह नियम सिर्फ दुकानों और होटलों पर ही नहीं, बल्कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों पर भी लागू होगा. डिलीवरी कंपनियों को चेतावनी दी गई है कि वे राम मंदिर और पंचकोशी मार्ग के तय दायरे में किसी भी तरह का नॉनवेज खाना डिलीवर न करें. प्रशासन ने इस संबंध में सभी होटल संचालकों, दुकानदारों और डिलीवरी कंपनियों को पहले ही जानकारी दे दी है, ताकि कोई यह न कह सके कि उसे नियमों की जानकारी नहीं थी.
क्यों लिया गया यह सख्त फैसला?
दरअसल, पिछले कुछ समय से स्थानीय प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि श्रद्धालुओं को ठहरने की जगहों पर नॉनवेज खाना परोसा जा रहा है. कई मामलों में यह खाना ऑनलाइन डिलीवरी ऐप्स के जरिए मंगाया जा रहा था. इससे धार्मिक भावनाएं आहत होने की बात सामने आई. अयोध्या जैसे पवित्र शहर में ऐसी गतिविधियों को लेकर नाराजगी बढ़ रही थी. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है, ताकि धार्मिक मर्यादा बनी रहे और श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान हो.
नियम तोड़ा तो होगी कड़ी कार्रवाई
यह भी पढ़ें
प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि जो भी व्यक्ति या संस्था इस आदेश का उल्लंघन करती पाई गई, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन लगातार इस पूरे क्षेत्र की निगरानी कर रहा है और कहीं भी लापरवाही मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने यह भी बताया कि पंचकोशी परिक्रमा मार्ग लगभग 15 किलोमीटर लंबा है, जिसमें कई प्रमुख धार्मिक स्थल आते हैं, जैसे कपिलधारा, रामरेशम, शिवपुर, कणक-कणेश्वर और बाहुक स्थल. इन सभी जगहों की पवित्रता बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें