Advertisement

अटल जी की जयंती पर दिल्ली में 100 अटल कैंटीनों का शुभारंभ, गरीबों को 5 रुपये में खाना

अटल कैंटीन योजना पर बात करते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अटल जी की जयंती पर हम लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कैंटीन खोल रहे हैं और वहां पांच रुपये में भोजन मिलेगा.

Author
25 Dec 2025
( Updated: 25 Dec 2025
12:15 PM )
अटल जी की जयंती पर दिल्ली में 100 अटल कैंटीनों का शुभारंभ, गरीबों को 5 रुपये में खाना

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर दिल्ली में अटल कैंटीन योजना के तहत गुरुवार यानी आज 100 कैंटीन खोली जाएंगी.

अटल कैंटीन योजना के तहत गरीबों को 5 रुपये में भरपेट भोजन देने का लक्ष्य रखा गया है. योजना के बारे में जानकारी देते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी और भाजपा दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आईएएनएस से खास बातचीत की है और पीएम मोदी की सराहना भी की.

सांसद मनोज तिवारी ने पीएम मोदी का जताया आभार

अटल कैंटीन योजना पर बात करते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अटल जी की जयंती पर हम लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कैंटीन खोल रहे हैं और वहां पांच रुपये में भोजन मिलेगा. इसके लिए हम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने मेनिफेस्टो में ये बात कही थी और आज इसे पूरा भी कर रहे हैं. भाजपा जो कहती है, वो पूरा करती है. मेरा मानना है कि आज के दिन दिल्ली को ये तोहफा सरकार की तरफ से दिया जा रहा है. रेखा गुप्ता दिल्ली के कई इलाकों में अटल कैंटीन का उद्घाटन करने वाली हैं.

"अटल जी को समर्पित कार्यक्रमों की श्रृंखला"

भाजपा दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आज अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. जैसा कि आप देख सकते हैं, यहां हजारों लोग मौजूद हैं. अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा देश को सबसे ऊपर रखा और अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया. इस भाव के साथ एक हफ्ते तक सरकार अटल जी को लेकर कई कार्यक्रम करने वाली है. आज कवि सम्मेलन, प्रदर्शनी का उद्घाटन और कई जगह पेंटिंग कॉम्पिटिशन रखे गए हैं, जो अटल जी को समर्पित हैं.

5 रुपये में गरीबों को मिलेगा खाना

उन्होंने आगे कहा कि अटल जी द्वारा सुशासन को लेकर दिए मूलमंत्र पर भी चर्चा रखी गई है, क्योंकि उनके द्वारा कही गई हर एक बात का मूल्य है. अटल जी का हमेशा मत रहा था कि भारत एक मजबूत भारत बनकर उभरे, ऐसे में उनके सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

बता दें कि अटल कैंटीन योजना का मकसद गरीबों को पौष्टिक भोजन पहुंचाना है. इसमें विशेष रूप से मजदूर समाज और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को ध्यान में रखा गया है, जो मजदूरी पर कमाते और खाते हैं. अटल कैंटीन में ऐसे ही लोगों, यानी गरीब वर्ग के लोगों को पेटभर भोजन मुहैया कराया जाएगा. पांच रुपये में चावल, दाल, सब्जी और रोटी शामिल होगी. सरकार ने ये भी दावा किया है कि खाने की सामग्री उच्च गुणवत्ता वाली होगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘वो करोड़ों हैं तो हम भी करोड़ों हैं, Yogi को हाथ लगाकर देखो दुनिया में नहीं रहोगे' ! Pankaj Shastri
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें