किसी भी स्मारकों और पौराणिक स्थलों पर कब्जा नहीं होगा बर्दाश्त, CM योगी ने चेताया, कहा- उसे छोड़ूंगा तो नहीं
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सपा को यूपी की खस्ताहाल स्थिति का जिम्मेदार करार दिया उन्होंने कहा कि आज प्रदेश दंगा और अराजकता मुक्त है, सबको सुरक्षा की गारंटी है, पूजा पाल इसकी उदाहरण हैं.
Follow Us:
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को जोरदार तरीके से घेरा. उन्होंने इस दौरान सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो उपदेश आज हमें दे रहे हैं, अगर वही अपने लोगों को समझाते, तो यह दुर्गति नहीं होती. उन्होंने सामने की बेंच पर बैठे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और सपा विधायकों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि 'पौने 9 वर्ष पहले समाजवादी पार्टी इस पक्ष (सत्ता) में थी और भारतीय जनता पार्टी उस पक्ष (विपक्ष) में थी. जो उपदेश आप यहां दे रहे हैं, वही उपदेश उस समय समाजवादी पार्टी के मुखिया और तत्कालीन सरकार के संचालकों को देने चाहिए थे, तो संभवतः इस प्रदेश का भी कल्याण होता.'
'इधर-उधर की बात मत, ये बता कि काफिला क्यों लुटा'
मुख्यमंत्री ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमने अब तक क्या कार्य किए हैं, उस पर भी चर्चा करूंगा, लेकिन मैं समाजवादी पार्टी और विरोधी पक्ष से कहना चाहूंगा कि "तू इधर-उधर की बात मत कर, यह तो बता कि यह काफिला क्यों लुटा?"
"यूपी में अराजकता का तांडव, कौन दोषी?"
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी तितर-बितर हो गई, अस्त-व्यस्त हो गई और इस पूरे प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया. अराजकता का जो तांडव खड़ा किया गया था, उसके लिए कौन दोषी था? सीएम ने LOP पांडेय से कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा कि आपने बहुत-सी बातों को स्वीकार किया और माना कि हां, अच्छा हुआ है, जैसे दुरदांत माफिया और अपराधियों के प्रति सरकार की नीति क्या होनी चाहिए और सरकार ने वह करके भी दिखाया है.
राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए हो स्पष्ट नीति और दृढ़ इच्छाशक्ति: सीएम योगी
सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए स्पष्ट नीति होनी चाहिए और उन्हें लागू करने की दृढ़ इच्छाशक्ति भी होनी चाहिए, तभी परिणाम सामने आते हैं. इसके चार आयाम हैं और उन चारों आयामों पर सरकार ने किस रूप में कार्य किया है, यह सबके सामने है. कोई व्यक्ति हो, समाज हो या संस्था हो, इन सभी के लिए सबसे पहले सुरक्षा चाहिए. सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण हो, कानून का राज हो और हर व्यक्ति के मन में सुरक्षा का एहसास हो.
सरकार देती रहेगी सुरक्षा की गारंटी: सीएम योगी
वहीं प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा को लेकर बदले माहौल और योगी सरकार की कार्रवाई को लेकर सीएम योगी ने कहा कि हर बेटी और हर व्यापारी खुद को सुरक्षित महसूस करे, यह किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. जब सरकार इन प्राथमिकताओं के साथ आगे बढ़ती है, तो उसके परिणाम भी सबके सामने आते हैं और मुझे इस पर प्रसन्नता है. सुरक्षा का जो माहौल हमने दिया है, उसके बारे में उत्तर प्रदेश की जनता ने रिजल्ट दिया है और आगे भी देती रहेगी.
दंगा और अराजकता रहित, सुरक्षित है उत्तर प्रदेश: CM योगी
उन्होंने आगे कहा कि यह भी महत्वपूर्ण है कि प्रदेश के अंदर और बाहर उत्तर प्रदेश के बारे में धारणा क्या है? 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा अच्छी नहीं थी और हमें भी इसका बुरा लगता था. आज स्थिति बदल चुकी है. प्रदेश के अंदर और बाहर, जहां भी लोग जाते हैं, सामान्य बातचीत में भी यह सुनने को मिलता है कि यूपी में सुरक्षा का बेहतरीन माहौल है. लोगों के मन में यह एहसास है कि यूपी सुरक्षित है, यहां दंगा नहीं है और अराजकता नहीं है.
न्याय कैसा हो, ये हमने बता दिया: CM योगी
मुख्यमंत्री ने सपा की बागी विधायक पूजा पाल के साथ हुए अन्याय, उनके पति की हत्या और फिर न्याय न मिलने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि न्याय कैसे होता है, इसका उदाहरण भी सबके सामने है. आपकी ही पार्टी से चुनी गई सदस्य को आप न्याय नहीं दिला पाए, क्योंकि माफिया के सामने झुकना आपकी मजबूरी थी. आप पीडीए की बात करते हैं, क्या वह भी पीडीए का हिस्सा नहीं थीं. हमारी सरकार ने तय किया कि बेटी किसी भी पक्ष की हो, उसे न्याय मिलेगा और हर हाल में मिलेगा.
किसी भी पौराणिक स्थल पर कब्जा करेगा, उसे छोड़ूंगा तो नहीं: CM योगी
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की सुरक्षा केवल सत्ता पक्ष या विपक्ष के समर्थकों का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की बेटी, बहन, व्यापारी और हर नागरिक की सुरक्षा का विषय है. सरकार की प्राथमिकता यही है. सीएम ने कब्जा माफियाओं को लेकर कहा कि 'कब्जा करने की प्रवृत्ति पर भी मैं स्पष्ट कर दूं कि कोई भी व्यक्ति, किसी भी स्मारक या पौराणिक स्थल पर कब्जा करेगा, तो उसे छोड़ूंगा तो नहीं. अवैध अतिक्रमण किसी भी कीमत पर हटाया जाएगा.'
गरीबों के लिए हो सरकारी जमीन: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकारी जमीन गरीबों के लिए होनी चाहिए. मुझे अफसोस हुआ जब ग्रामीण अभिलेख से जुड़े विधेयक का समाजवादी पार्टी ने विरोध किया. आजादी के बाद पहली बार गरीब के मकान का अभिलेख उसके नाम पर दर्ज हुआ है और इसके लिए पूरे सदन को प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए. इस व्यवस्था से गरीब महिला सदस्य के नाम पर मालिकाना हक मिलेगा और वह बैंक से कर्ज भी ले सकेगी.
...बुलडोजर चलेगा और उसे कोई रोक नहीं सकता: CM योगी
मुख्यमंत्री ने कब्जा माफियाओं को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई माफिया सरकारी या आबादी की जमीन पर कब्जा कर उसे अवैध गतिविधियों का अड्डा बनाएगा, तो उस पर बुलडोजर चलेगा और उसे कोई रोक नहीं सकता. यही सुरक्षा का वातावरण यूपी की पहचान बदल रहा है और इसी वजह से आज उत्तर प्रदेश में निवेश आ रहा है.
पहले और अब की सरकारों की तुलना करते हुए उन्होंने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात करें, तो 2017 से पहले और 2017 के बाद का अंतर साफ दिखाई देता है. पहले गड्ढों से भरी सड़कें थीं, मेट्रो मजाक बनी हुई थी और रेलवे नेटवर्क के लिए केंद्र सरकार से समन्वय नहीं था. आज स्थिति बदल चुकी है. 2017 से पहले यूपी में डेढ़ एक्सप्रेसवे थे और आज उत्तर प्रदेश में 22 एक्सप्रेसवे हैं, जो विकास की नई तस्वीर पेश कर रहे हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement