Advertisement

अब अयोध्या से दिल्ली का सफर होगा सुपर कंफर्टेबल! AC रेलवे सेवाओं में हुआ बड़ा सुधार, वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन ने रूट को बनाया खास

Ayodhya to Delhi: अयोध्या धाम से दिल्ली- नई दिल्ली रूट पर रेलवे यात्रियों की सुविधाएँ लगातार बढ़ाई जा रही हैं. आधुनिक ट्रेनों का संचालन, एसी कोचों की संख्या में वृद्धि और छोटे स्टेशनों को बेहतर संपर्क देना, ये सभी कदम यात्रियों को आरामदायक, तेज और सुरक्षित यात्रा देने के उद्देश्य से उठाए जा रहे हैं.

11 Dec, 2025
( Updated: 11 Dec, 2025
12:01 PM )
अब अयोध्या से दिल्ली का सफर होगा सुपर कंफर्टेबल! AC रेलवे सेवाओं में हुआ बड़ा सुधार, वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन ने रूट को बनाया खास
Image Source: Social Media

Vande Bharat and Amrit Bharat Trains: रेल मंत्रालय लगातार इस कोशिश में लगा है कि अयोध्या धाम से दिल्ली/नई दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को और आरामदायक सुविधा मिल सके.  इस रूट पर काफी संख्या में यात्री आते-जाते हैं, इसलिए सरकार की कोशिश है कि उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो. इसी उद्देश्य से दिल्ली - लखनऊ -अयोध्या रेलखंड पर कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण है, 8 जोड़ी रेलगाड़ियों में एसी कोच की सुविधा जोड़ना. इससे उन सभी यात्रियों को काफी राहत मिलेगी जो लंबी दूरी आराम से तय करना चाहते हैं.

अयोध्या–दिल्ली रूट पर चल रही आधुनिक ट्रेनें


सरकार ने अयोध्या धाम को देश के बड़े शहरों से बेहतर तरीके से जोड़ने के लिए आधुनिक और आरामदायक ट्रेनें शुरू की हैं. 4 जनवरी 2024 से 22425/22426 अयोध्या कैंट -आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस इस खंड पर चल रही है. यह पूरी तरह वातानुकूलित कुर्सीयान कोचों से सुसज्जित है और यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव देती है. वंदे भारत शुरू होने के बाद इस मार्ग पर यात्रियों की सुविधा और भी बढ़ गई है.
इसके साथ ही 15557/15558 दरभंगा -आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस भी इस रूट से लोगों को सेवा दे रही है. यह ट्रेन भी आधुनिक सुविधाओं से लैस है और बड़ी संख्या में यात्रियों को जोड़ती है. इन दोनों ट्रेनों ने दिल्ली और अयोध्या धाम के बीच यात्रा को पहले से काफी आसान बना दिया है.

क्षेत्र के छोटे-बड़े स्टेशनों को भी मजबूत रेल संपर्क


केवल बड़ी ट्रेनें ही नहीं, बल्कि इस रूट के आसपास के छोटे स्टेशनों को भी अच्छे रेल संपर्क से जोड़ा गया है. बालामऊ स्टेशन पर कुल 17 जोड़ी ट्रेनें रुकती हैं.
सीतापुर स्टेशन की बात करें तो यहाँ 26 जोड़ी ट्रेन सेवाएँ उपलब्ध हैं.
वहीं नैमिषारण्य स्टेशन को दो जोड़ी गाड़ी सेवाओं के माध्यम से बालामऊ और सीतापुर से जोड़ा गया है.
नैमिषारण्य एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. यहाँ रोज़ाना कई श्रद्धालु आते हैं, इसलिए इन स्टेशनों पर उपलब्ध ट्रेनें यात्रियों और तीर्थयात्रियों दोनों के लिए बड़ी सुविधा साबित हो रही हैं. इससे लोग आसानी से अयोध्या, दिल्ली और आसपास के शहरों तक पहुँच पा रहे हैं.

नई ट्रेनें शुरू करने से पहले होता है पूरा मूल्यांकन


रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि किसी भी मार्ग पर नई ट्रेनें या नई सेवाएँ शुरू करना आसान फैसला नहीं होता. इसके लिए कई तकनीकी और व्यवस्थागत बातों पर ध्यान देना पड़ता है. मंत्रालय किसी भी नए प्रस्ताव पर फैसला तभी लेता है, जब उस रूट की पूरी क्षमता, पथ (पाथ), कोचों की उपलब्धता, इंजन और डिब्बों की संख्या, स्टेशन पर मौजूद सुविधाएँ, रेलपथ की स्थिति और रखरखाव की जरूरतों का पूरा आकलन हो जाए.
सरकार का कहना है कि रेलवे का संचालन सुरक्षा और सुविधा दोनों के आधार पर होता है, इसलिए कोई भी नई सेवा शुरू करने से पहले सभी पहलुओं का गंभीरता से मूल्यांकन किया जाता है.

यात्रियों को मिलेगी लगातार बेहतर सेवा

यह भी पढ़ें

अयोध्या धाम से दिल्ली- नई दिल्ली रूट पर रेलवे यात्रियों की सुविधाएँ लगातार बढ़ाई जा रही हैं. आधुनिक ट्रेनों का संचालन, एसी कोचों की संख्या में वृद्धि और छोटे स्टेशनों को बेहतर संपर्क देना, ये सभी कदम यात्रियों को आरामदायक, तेज और सुरक्षित यात्रा देने के उद्देश्य से उठाए जा रहे हैं.
यह पहल न केवल यात्रियों के लिए राहत है, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगी. अयोध्या धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ये कदम भविष्य में और भी अहम साबित होंगे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें