सपा नेता गुलशन यादव की गिरफ्तारी पर अब 1 लाख का इनाम... 53 से ज्यादा केस, राजा भैया के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव
यूपी में समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष व कुंडा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गुलशन यादव की गिरफ्तारी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. प्रयागराज अपर पुलिस महानिरीक्षक ने बताया है कि कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी गुलशन की गिरफ्तारी राशि 50,000 से बढ़ाकर अब 1 लाख कर दी गई है.
Follow Us:
सपा नेता और कुंडा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गुलशन यादव की गिरफ्तारी को लेकर अपर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने 50 हजार की राशि को बढ़ाकर 1 लाख कर दिया है. बता दें कि गुलशन यादव लंबे समय से फरार चल रहे हैं. वह सुर्खियों में तब आए थे, जब उन्होंने सपा के टिकट पर कुंडा विधायक राजा भैया के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, राजा भैया के दबदबे और प्रभाव के चलते गुलशन यादव की करारी हार हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, गुलशन पर कुल 53 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
गुलशन यादव की गिरफ्तारी राशि बढ़ाई गई
यूपी में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व कुंडा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गुलशन यादव की गिरफ्तारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रयागराज अपर पुलिस महानिरीक्षक ने बताया है कि फरार चल रहे आरोपी गुलशन की गिरफ्तारी राशि 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है.
गुलशन यादव पर 53 मुकदमे और गैंगस्टर एक्ट जैसे आरोप
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, मानिकपुर थाना क्षेत्र के मऊदारा गांव निवासी कुंडा नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और सपा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव के खिलाफ कुल 53 मुकदमे दर्ज हैं. इनमें हत्या का प्रयास, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट जैसे आरोप शामिल हैं. इसके अलावा आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है, जिसके तहत उसकी कई संपत्तियों को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कुर्क कराई गई है.
आरोपी गुलशन कई दिनों से चल रहे फरार
यह भी पढ़ें
सपा नेता गुलशन यादव कई दिनों से फरार चल रहे हैं, जिसके चलते पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी पर 1 लाख तक का इनाम घोषित कर दिया है. प्रयागराज पुलिस की कई टीमें तलाश में लगी हुई हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें