ट्रंप टैरिफ पर नितिन गडकरी का बड़ा बयान- कुछ देश इसलिए दादागिरी कर पा रहे क्योंकि...केंद्रीय मंत्री ने भारत को विश्वगुरु बनने का दिखाया रास्ता
अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है. ट्रंप के इस फैसले के बाद भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव आ गया है. इस बीच टैरिफ के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भारत की अर्थव्यवस्था पर बड़ी बात कही है. साथ में भारत को विश्वगुरु बनने का भी रास्ता दिखा दिया है.
Follow Us:
केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान इशारों ही इशारों में ट्रंप के भारत पर लगाए गए भारी-भड़कम टैरिफ पर कहा कि आज की दुनिया में जो देश दादागिरी कर रहे हैं, वे ऐसा इसलिए कर पा रहे हैं क्योंकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हैं और उनके पास तकनीक है. नितिन गडकरी जो अपने साफ दिल और अच्छे व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं, उनकी बातों को इस कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बड़ी गंभीरता से सुना.
जो लोग दादागिरी कर रहे हैं वो...
शनिवार को महाराष्ट्र के विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (वीएनआईटी) में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत के निर्यात को बढ़ाने और आयात को कम करने की आवश्यकता है.
📍𝐍𝐚𝐠𝐩𝐮𝐫 | Addressing Annual Prestigious Oration Program in Memory of Late. Dr. Prof. V.G. Bhide organised by VNIT https://t.co/XlIGOdYc2E
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) August 9, 2025
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर हमारे निर्यात और अर्थव्यवस्था की दर बढ़ती है, तो मुझे नहीं लगता कि हमें किसी के पास जाने की जरूरत पड़ेगी. जो लोग दादागिरी कर रहे हैं, वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वे आर्थिक रूप से मजबूत हैं और उनके पास तकनीक है. अगर हमें बेहतर तकनीक और संसाधन मिल जाए, तो हम किसी पर धौंस नहीं जमाएंगे, क्योंकि हमारी संस्कृति हमें सिखाती है कि विश्व कल्याण सबसे महत्वपूर्ण है.
भारत को विश्वगुरु बनने का गडकरी ने दिया आईडिया
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दौरान कहा कि हम वैश्विक स्तर पर विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे हैं और इन सभी समस्याओं का समाधान विज्ञान और प्रौद्योगिकी, यानी ज्ञान है, जो एक शक्ति है. उन्होंने आगे कहा कि अगर भारत को विश्वगुरु बनना है तो निर्यात बढ़ाना और आयात कम करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनुसंधान संस्थानों, आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों को देश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शोध करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि अन्य क्षेत्रों में शोध भी उतना ही महत्वपूर्ण है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें