PM मोदी से मिले बिहार BJP के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी...मखाना, मिथिला पेंटिंग और संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
बिहार भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और अपनी अध्यक्षीय पारी की शुरुआत को लेकर उनसे आशीर्वाद लिया. इस दौरान पीएम ने सरावगी से बिहार के विकास, मिथिला, मखाना किसानों और मिथिलिा पेंटिंग जैसे विषयों पर विस्तार से बात की.
Follow Us:
बिहार में बीजेपी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद संजय सरावगी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की और अपनी अध्यक्षीय पारी की शुरुआत को लेकर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों के बीच बिहार के विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई. इस दौरान बिहार भाजपा अध्यक्ष ने पीएम मोदी को उपहार स्वरूप मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम की तस्वीर वाला मोमेंटो और मधुबनी पेंटिंग बनी शॉल भेंट की. विशेष धातु से बने इस मोमेंटो में भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी की तस्वीर सुंदर तरीके से उकेरी गई है.
पीएम मोदी ने मखाना किसानों के कल्याण की जताई प्रतिबद्धता
इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच बिहार के विकास को लेकर लंबी बातचीत हुई. इस कड़ी में पीएम मोदी ने बिहार की विशिष्ट पहचान मखाना को लेकर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने मखाना उत्पादन से जुड़े किसानों की स्थिति, उनके हित, रोजगार की संभावनाओं और मूल्य संवर्धन पर गहन विमर्श किया तथा मखाना किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया. इसके अलावा, मिथिला और बिहार के सर्वांगीण विकास को लेकर भी संवाद किया और मार्गदर्शन दिया.
पीएम मोदी की सरावगी से मिथिला पेंटिंग पर भी हुई चर्चा!
इस दौरान पीएम मोदी ने प्रदेश में कल्याणकारी विषयों और मिथिला पेंटिंग को लेकर भी विस्तृत बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश अध्यक्ष सरावगी से बिहार में संगठनात्मक मजबूती तथा बिहार के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद किया और मार्गदर्शन दिया.
इस मुलाकात को लेकर सरावगी ने कहा, "पीएम मोदी से भेंट के दौरान संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें प्रधानमंत्री ने प्रदेश में संगठन को और अधिक सशक्त, सक्रिय एवं जनोन्मुखी बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया. यह भेंट बिहार के समग्र विकास, किसानों के सशक्तिकरण और संगठन की मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं प्रेरणादायक रही."
उल्लेखनीय है कि बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी इससे पहले दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर चुके हैं.
कैसा है संजय सरावगी का सियासी करियर!
बता दें कि 15 दिसंबर को भाजपा ने संजय सरावगी को बिहार भाजपा का नया अध्यक्ष बनाया था. दरभंगा सदर से छह बार के विधायक और वैश्य समुदाय के जाने-माने नेता सरावगी को यह अहम संगठनात्मक जिम्मेदारी ऐसे समय में सौंपी गई है, जब पार्टी बड़े अंदरूनी बदलाव कर रही है. भाजपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी और हेडक्वार्टर इंचार्ज अरुण सिंह की तरफ से जारी एक ऑफिशियल लेटर के जरिए की गई थी.
BJP ने बिहार से कीं दो बड़ी नियुक्तियां!
यह फैसला भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा शुरू किए गए कई अहम संगठनात्मक बदलावों के बीच आया है. इससे पहले 14 दिसंबर को भाजपा ने बांकीपुर से विधायक और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने बीते 18 दिसंबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभाल लिया. उन्होंने इस मौके पर आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह सह अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा में संगठन सर्वोपरि है, संगठन ही शक्ति है और विचारधारा ही हमारे प्राण हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं.
ABVP-RSS से होते हुए बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी पर पहुंचे संजय सरावगी!
उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि मेरी शिक्षा की शुरुआत ही संघ की पाठशाला से हुई है और मेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से ही 'मैं' से 'हम' की यात्रा प्रारंभ हुई. उन्होंने विश्वास देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करते हुए वे काम करेंगे. कार्यकर्ताओं के सहयोग और मार्गदर्शक मंडल के मार्गदर्शन से आगे बढ़ूंगा.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी ने वरिष्ठ नेताओं और पूर्व अध्यक्षों की चर्चा करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेताओं जैसे शिल्पकारों ने उन्हें रचा है और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने इस दायित्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जो विश्वास कर दायित्व सौंपा है, उस पर वे खरा उतरेंगे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement