Advertisement

UP वासियों के लिए नई उम्मीदों का साल 2026, नौकरी से डेवलपमेंट तक… योगी सरकार देने जा रही ये 10 बड़ी सौगात

योगी सरकार ने 2026 के लिए विकास आधारित प्लान तैयार कर लिया है. जो UP वासियों के लिए नई उम्मीद लेकर आएगा.

Author
01 Jan 2026
( Updated: 01 Jan 2026
01:00 PM )
UP वासियों के लिए नई उम्मीदों का साल 2026, नौकरी से डेवलपमेंट तक… योगी सरकार देने जा रही ये 10 बड़ी सौगात

साल 2026 उत्तर प्रदेश वासियों के लिए नई उम्मीदों का साल होगा. क्योंकि योगी सरकार साल 2026 में प्रदेशवासियों को दस बड़ी सौगात देने वाली है. जो उनके जीवन को सरल, सुगम और आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगी. 

योगी सरकार साल 2026 में प्रदेश के युवाओं को डेढ़ लाख सरकारी नौकरी, आर्थिक विकास को गति देने के लिए गंगा एक्सप्रेसवे, पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट समेत 10 बड़ी सौगात देगी. यह सभी सौगात पाइप लाइन में हैं, जो इस साल धरातल पर उतरेंगी. 

नया साल, 10 नई सौगात

युवाओं को मिलेगी डेढ़ लाख सरकारी नौकरी की सौगात: पुलिस और शिक्षा विभाग में करीब 50-50 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी करेगी. इसके साथ ही राजस्व में 20 हजार पदों पर भर्ती करेगी जबकि कारागार, आवास विकास, बाल विकास पुष्टाहार, स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों पर भी भर्ती करेगी. अलग अलग विभागों में भर्ती प्रक्रिया की विज्ञापन जारी करने के काम अंतिम चरण में है. 

साल 2026 में पुलिस विभाग की ओर से करीब 50 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाएगा. इसको लेकर अंतिम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पुलिस विभाग के 30 हजार आरक्षी और 5 हजार सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा विभाग में 15 हजार विभिन्न पदों पर भी भर्ती की जाएगी. 

शिक्षा विभाग में होगी पदों पर भर्ती

वहीं, शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों से पता चला है, करीब 50 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्ती सहायक अध्यापक से लेकर प्रधानाचार्य जैसे पदों पर होगी. इसी तरह राजस्व विभाग में 20 हजार पदों पर भर्ती होगी, जिसमें सबसे ज्यादा लेखपालों के पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार, बाल विकास पुष्टाहार समेत विभिन्न विभागों में 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. अलग अलग आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुल नई भर्तियां करीब डेढ़ लाख से ज्यादा होंगी. 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा देश का जेवर

दिल्ली से सटे जेवर में जल्द ही भारत के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ प्रस्तावित है. 3300 एकड़ में 7000 करोड़ की लागत से निर्मित इस एयरपोर्ट की शुरुआत एक रनवे के साथ होगी, जबकि भविष्य में इसमें 5 रनवे क्रियाशील किए जा सकेंगे. यह एयरपोर्ट हर साल एक करोड़ यात्रियों की क्षमता का होगा, जबकि औसतन हर दिन यहां से 150 उड़ानें संचालित हो सकेंगी. 
                                                                                                                                           
आर्थिक विकास को नई गति देगा गंगा एक्सप्रेसवे  

भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य UP में 2026 में बुनियादी ढांचे के विकास में एक नया अध्याय जुड़ जाएगा, जब राज्य की अब तक की सबसे लंबी और महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे का शुभारंभ होगा. यह एक्सप्रेसवे न केवल यात्रा के समय को कम करेगा, बल्कि यह राज्य के आर्थिक विकास को भी एक नई गति भी देगा. गंगा एक्सप्रेसवे लगभग 594 किलोमीटर लंबा है, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ को पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से जोड़ेगा. यह एक्सप्रेसवे UP के 12 जिलों और 518 गांवों से होकर गुजरेगा. इसका निर्माण 36,230 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस परियोजना की आधारशिला दिसंबर 2021 में रखी गई थी. 

पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से धरातल पर उतरेगा निवेश  

दुनिया भर के निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश की धरती को ड्रीम डेस्टिनेशन बनाने के बाद अब योगी सरकार का लक्ष्य निवेश को धरातल पर उतारने का है. इसी के तहत 2026 की शुरुआत में ही योगी सरकार अपनी पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC) कराने की तैयारी में हैं. इसके जरिए 5 लाख करोड़ से ज्यादा की निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा. योगी सरकार ने अपने दोनों कार्यकाल में अब तक चार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से 15 लाख करोड़ से ज्यादा की औद्योगिक परियोजनाएं धरातल पर उतारी हैं और 60 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी और रोजगार की गारंटी प्रदान की है. 

ग्लोबल समिट पर विचार

GBC के अलावा साल 2026 में योगी सरकार एक और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कराने पर भी विचार कर रही है. 2023 में आयोजित GIS में 35 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्तावों को देखते हुए 2026 में यह आयोजन और ज्यादा भव्य हो सकता है. इसके लिए औद्योगिक विकास विभाग और इन्वेस्ट यूपी ने व्यापक कार्ययोजना बनाई है. GIS में ज्यादा से ज्यादा निवेशकों को आकर्षित करने के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी देश के प्रमुख राज्यों के साथ ही कई बड़े देशों में रोड शो आयोजित किए जाएंगे. 

निवेश मित्र 3.0 देगा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को रफ्तार 

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को रफ्तार देने की दिशा में प्रमुख ऑनलाइन सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम का अगला संस्करण निवेश मित्र 3.0 वर्ष 2026 में सबके सामने होगा. इसमें कई तरह के नवाचारों को जोड़ा जाएगा, ताकि यह और ज्यादा निवेशक हितैषी हो सके. 

आयुष अस्पतालों में होगी 53 सर्जरी 

योगी सरकार सरकारी अस्पतालों में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराने के लिए लगातार बड़े कदम उठा रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के मरीजों को आयुष अस्पतालों में सर्जरी की सुविधा साल 2026 में देने जा रही है. इससे जहां एलोपैथ अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम होगी, वहीं मरीजों को छोटी-मोटी सर्जरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 
 
NDPS श्रेणी की दवाओं की कालाबाजारी रोकने पर बनेंगे सख्त नियम 

योगी सरकार कोडिनयुक्त कफ सिरप और NDPS श्रेणी की दवाओं की कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त नियम बनाएगी. इसके लिए FSDA मुख्यालय ने शासन को प्रस्ताव भेजा है. इन दवाओं के थोक प्रतिष्ठानों की जिया टैगिंग जरूरी होगी. प्रतिष्ठानों की भंडारण क्षमता से लेकर खरीद बिक्री के पूरे विवरण की फोटो और वीडियो भी रखना होगा. इसके साथ ही थोक प्रतिष्ठानों के टेक्निकल पर्सन के अनुभव प्रमाण का ड्रग इंस्पेक्टर को सत्यापन करना होगा. 

साइबर ठगी रोकने के लिए ज्यादा कॉल सेंटर बनेंगे 

योगी सरकार प्रदेश में बढ़ती साइबर ठगी और अपराध पर लगाम लगाने के लिए बेहद गंभीर है. इसी के तहत साल 2026 में साइबर अपराध और ठगी को रोकने के लिए कॉल सेंटर की क्षमता में दोगुनी वृद्धि करेगी. मौजूदा समय में डायल 112 में तीन शिफ्ट में 20-20 का स्टाफ कॉल सेंटर में रहता है. इसी तरह लखनऊ DCP साउथ ऑफिस के फस्र्ट फ्लोर पर तीन शिफ्ट में 30-30 का स्टाफ कॉल सेंटर में रहता है. इसी क्षमता को बढ़ाकर दोगुना किया जाएगा. 

कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस की सौगात

कानुपर लखनऊ एक्सप्रेस वे का काम फरवरी में पूरा हो जाएगा. ये एक्सप्रेस वे 63 किलोमीटर लंबा है, जो करीब 47 सौ करोड़ की लागत से बन रहा है. इसके शुरू होने लखनऊ एयरपोर्ट से कानपुर पहुंचने में सिर्फ 40 मिनट लगेंगे जबकि वर्तमान में लखनऊ से कानपुर पहुंचने में दो से तीन घंटे का समय लगता है. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'हरे सांपों को निकाल फेंको, भारत का मुसलमान भारत के लिए वफ़ादार नहीं' ! Harshu Thakur
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें