UP लेखपाल भर्ती का नया रोस्टर जारी, जनरल वर्ग को झटका, OBC को फायदा
CM Yogi: अलग-अलग वर्गों के लिए पदों की संख्या में बड़ा फेरबदल किया गया है. खासतौर पर सामान्य वर्ग के पद कम किए गए हैं, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के पदों में बढ़ोतरी की गई है.
Follow Us:
UP Lekhpal Recruitment New Roster: उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल के 7994 पदों पर होने वाली भर्ती में आरक्षण रोस्टर को संशोधित कर दिया है. इस बदलाव के बाद अलग-अलग वर्गों के लिए पदों की संख्या में बड़ा फेरबदल किया गया है. खासतौर पर सामान्य वर्ग के पद कम किए गए हैं, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के पदों में बढ़ोतरी की गई है.
OBC विरोध के बाद बदला गया आरक्षण रोस्टर
दरअसल, UPSSSC ने 16 दिसंबर को लेखपाल भर्ती का पहला विज्ञापन जारी किया था. उस विज्ञापन में OBC वर्ग को सिर्फ 1441 पद दिए गए थे, जबकि नियम के अनुसार उन्हें 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए था. इसे लेकर OBC संगठनों ने कड़ा विरोध जताया. उनका कहना था कि यह आरक्षण नियमों का सीधा उल्लंघन है. इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाया. मामला लगातार तूल पकड़ता गया, जिसके बाद आयोग को विज्ञापन वापस लेना पड़ा.
अब पूरा 27 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा
OBC को विरोध और दबाव के बाद राजस्व विभाग के निर्देश पर UPSSSC ने आरक्षण रोस्टर में जरूरी संशोधन किया. संशोधन के बाद अब OBC वर्ग को पूरा 27 प्रतिशत आरक्षण दे दिया गया है. इसके साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पदों में भी बढ़ोतरी की गई है. हालांकि कुल पदों की संख्या पहले की तरह 7994 ही रखी गई है, लेकिन वर्गवार बंटवारे में बड़ा बदलाव किया गया है.
नया वर्गवार पदों का बंटवारा
संशोधित रोस्टर के अनुसार अब सामान्य वर्ग के लिए 3260 पद रखे गए हैं, जबकि पहले यह संख्या 4165 थी. यानी सामान्य वर्ग के 905 पद कम कर दिए गए हैं. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अब 1679 पद होंगे, जो पहले 1426 थे. अनुसूचित जनजाति के लिए 160 पद तय किए गए हैं, पहले यह संख्या 150 थी. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अब 2158 पद होंगे, जो पहले 1441 थे. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 792 पद पहले की तरह ही रखे गए हैं, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
29 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे आवेदन
आरक्षण रोस्टर में बदलाव के बाद अब लेखपाल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर 2025 से शुरू किए जाएंगे. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. लंबे समय से रुकी हुई इस भर्ती प्रक्रिया के आगे बढ़ने से लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिली है.
PET-2025 पास होना जरूरी शर्त
इस भर्ती से जुड़ी एक और अहम बात यह है कि केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानी PET-2025 में हिस्सा लिया हो. उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग PET-2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर की जाएगी. जिन अभ्यर्थियों को PET में शून्य या नकारात्मक अंक मिले हैं, उन्हें शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा. यानी इस भर्ती में PET स्कोर की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है.
अभ्यर्थियों के लिए क्या है मतलब
यह भी पढ़ें
कुल मिलाकर कहा जाए तो यूपी लेखपाल भर्ती में हुआ यह संशोधन OBC, SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत है. वहीं सामान्य वर्ग के लिए पदों की संख्या घटने से प्रतिस्पर्धा और कड़ी हो सकती है. अब उम्मीदवारों को चाहिए कि वे PET-2025 के स्कोर और आगे की चयन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी को और मजबूत करें.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें