कश्मीर घाटी में नहीं चला मोदी का जादू ,नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के आगे बीजेपी ढेर
जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। कुल 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाती नजर आ रही है। कश्मीर घाटी में बीजेपी का खाता नहीं खुला है। लेकिन जम्मू में 28 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बरकरार है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कश्मीर में पीएम मोदी का जादू नहीं चला।

Follow Us:
जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। हरियाणा में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ जबरदस्त वापसी की है। वहीं जम्मू-कश्मीर में बीजेपी को निराशा हाथ लगी है। हालांकि जम्मू क्षेत्र में बीजेपी के आगे बाकी पार्टियां पस्त नजर आ रही हैं। लेकिन कश्मीर घाटी में बीजेपी का खाता नहीं खुला है। बता दें कि जम्मू- कश्मीर में कुल 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए। 2014 के बाद पहली बार यहां चुनाव हुआ। इस चुनाव में फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है। दोनों पार्टियों ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। महबूबा मुफ्ती की पीडीपी का हाल सबसे खराब है। महबूबा की पार्टी सिर्फ 3 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं थोड़ी देर पहले महबूबा मुफ्ती को करारा झटका लगा है। पहली बार चुनाव लड़ रही उनकी बेटी इल्तिज़ा ने नतीजे आने से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। बता दें जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी इल्तिज़ा श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थी। लेकिन 10 राउंड की काउंटिंग के बाद वह करीब 7000 वोटों से पीछे चल रही हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार बशीर अहमद वीरी 27,927 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। अभी सिर्फ दो राउंड की मतगणना और बाकी रह गई है।
कश्मीर घाटी जो की मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं। वहां मोदी का जादू नहीं चला है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के मतदाताओं ने बीजेपी को पूरी तरीके से नकार दिया है। वहीं हिंदू बाहुल्य क्षेत्र जम्मू में बीजेपी का जादू चला है। यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस,कांग्रेस,पीडीपी हर कोई फेल नज़र आ रहा है। कश्मीर क्षेत्र की कुल 47 सीटों में 42 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन, पीडीपी 2 और बाकी 3 सीटों पर निर्दलीय और अन्य पार्टियों की बढ़त बनी हुई है। वहीं जम्मू क्षेत्र की 43 सीटों में 28 पर बीजेपी और 10 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन बाकी 3 पर निर्दलीय और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। कुछ सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। इनमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा से चुनाव हार गए हैं। पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने पीडीपी उम्मीदवार अगा मुंतजिर को हराया। नेशनल कॉन्फ्रेंस की उम्मीदवार शकीना इत्तू ने डीएच पोरा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। कंगन विधानसभा से नेशनल कॉन्फ्रेंस के मेहर अली,कुपवाड़ा की लोलब सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के जमशेद लोन, अनंतनाग की पहलगाम सीट पर नेशनल कांफ्रेंस के अल्ताफ कुल्लू, उधमपुर ईस्ट सीट से बीजेपी के आरएस पठानिया, कुपवाड़ा से पीडीपी के मोहम्मद फैयाज मीर,लाल चौक से नेशनल कांफ्रेंस के अहसान परदेशी, अनंतनाग सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पीर जादा मोहम्मद सईद चुनाव जीते हैं। ज्यादातर सीटों पर नतीजे आ चुके हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के पार्टी दफ्तर पर जश्न का माहौल है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें