‘पश्चिमी बांग्लादेश बनाने की कोशिश…’, ममता सरकार पर बरसे मिथुन चक्रवर्ती, कश्मीरी पंडितों का भी किया जिक्र
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने जनसभा में ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कश्मीरी पंडितों जैसी परिस्थितियाँ पैदा करने की कोशिश हो रही है.
Follow Us:
अगले कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे लेकर राज्य का सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. चुनाव नज़दीक आते ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के बीच तीखी बयानबाज़ी देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह कश्मीरी पंडितों को कश्मीर घाटी छोड़ने पर मजबूर किया गया था, उसी तरह की स्थिति पश्चिम बंगाल में पैदा करने की कोशिश की जा रही है. मिथुन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल को ‘पश्चिमी बांग्लादेश’ में बदलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ऐसे मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.
मिथुन चक्रवर्ती ने क्या कहा?
बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कूच बिहार में आयोजित एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर कड़ा हमला बोला, जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर टिप्पणी की थी. मिथुन ने कहा कि पश्चिम बंगाल कोई अलग देश नहीं है, जैसा कि मुख्यमंत्री मानकर चल रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बांकुड़ा में एक सभा के दौरान ममता बनर्जी ने भारत के गृह मंत्री को खुलेआम चेतावनी दी और यह दावा किया कि कोलकाता के जिस होटल में अमित शाह ठहरे थे, वहां से बाहर निकलने की अनुमति उन्होंने दी थी. मिथुन चक्रवर्ती ने तंज कसते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री साफ तौर पर यह कह दें कि गृह मंत्री को बंगाल में आने से रोका जाएगा, तो वह दिन लोकतंत्र के लिए बेहद घातक साबित होगा.
पश्चिम बंगाल कोई अलग देश नहीं
मिथुन चक्रवर्ती ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल कोई अलग राष्ट्र नहीं है, जैसा कि मुख्यमंत्री शायद समझ रही हैं. उन्होंने 1990 के दशक में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का ज़िक्र करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में भी वैसी ही परिस्थितियाँ पैदा करने की कोशिश हो रही है. बीजेपी नेता ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल को ‘पश्चिम बांग्लादेश’ में तब्दील करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देवी मां की स्तुति में गीत गाने को लेकर गायिका लग्नाजिता चक्रवर्ती को निशाना बनाया गया और उन्हें परेशान किया गया.
क्या यह मान लें की राज्य बांग्लादेश बन चुका है?
बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग भले ही यह मान बैठे हों कि पश्चिम बंगाल बांग्लादेश बन चुका है, लेकिन ऐसा दिन कभी नहीं आएगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जब तक उनके शरीर में खून की एक भी बूंद बाकी है, तब तक यह राज्य कभी बांग्लादेश नहीं बन सकता. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वह और उनकी पार्टी संविधान में आस्था रखते हैं और इसी वजह से अब तक संयम बरतते आ रहे हैं. मिथुन ने बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की लिंचिंग की घटना का हवाला देते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक ओर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में भी हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. उनका आरोप था कि दीपू दास की हत्या के विरोध में जब लोगों ने प्रदर्शन किया, तो पुलिस ने उन पर बर्बर कार्रवाई की और 18 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि हालात ऐसे हो गए हैं कि अब अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की भी इजाजत नहीं दी जा रही है.
जानकारी देते चलें कि यह बयान बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ते हमलों के संदर्भ में आया है. हाल ही में वहां दीपू चंद्र दास नामक एक हिंदू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी और बाद में उसके शव को आग के हवाले कर दिया गया था. इस घटना के विरोध में कोलकाता में प्रदर्शन हुए थे, जिनके दौरान पुलिस कार्रवाई भी देखने को मिली थी.
मिथुन ने बताया बंगाल में कैसे होगा सत्ता परिवर्तन
बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सभी वर्गों को एक मंच पर आना होगा. उन्होंने कांग्रेस, वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस के उन समर्थकों से भी अपील की, जो मौजूदा हालात से असंतुष्ट हैं, कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव के लिए एकजुट हों. मिथुन ने आरोप लगाया कि राज्य में न तो निवेश के अवसर हैं, न उद्योग, न रोज़गार और न ही मजबूत स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था. उनका कहना था कि पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं बचा है. मिथुन चक्रवर्ती ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि राज्य सरकार ने केंद्र की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को लागू नहीं किया. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार को डर है कि इस योजना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ सकती है. बीजेपी नेता ने भरोसा दिलाया कि यदि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनती है, तो सबसे पहला फैसला आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का होगा.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि मिथुन चक्रवर्ती के इन बयानों से यह साफ है कि आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सियासी माहौल और भी गरमाने वाला है. नेता अपनी बातों के माध्यम से जनता को एकजुट होने और बदलाव की ओर प्रेरित कर रहे हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस की नीतियों और कार्यशैली पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें