Advertisement

हिंदू शख्स ने सड़क किनारे बनवा दी मजार… फिर खुद ही चलाया हथौड़ा, पुलिस के एक्शन में खुला बड़ा राज

मामला मेरठ के परतापुर इलाके का है. जहां हंसराज सैनी नाम के बेकरी मालिक ने सड़क के किनारे रातों-रात मजार बनवा दी. मजार बनाने के पीछे जो वजह बताई उसे जान हर कोई हैरान रह गया.

UP के मेरठ में एक मजार चर्चा का विषय बन गई. सड़क के पास बनी इस मजार का स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. हैरत की बात ये है कि ये मजार किसी मुस्लिम ने नहीं बल्कि हिंदू दुकानदार ने बनाई थी. 

मामला मेरठ के परतापुर इलाके का है. जहां हंसराज सैनी नाम के बेकरी मालिक ने सड़क के किनारे रातों-रात मजार बनवा दी. मजार बनाने के पीछे जो वजह बताई उसे जान हर कोई हैरान रह गया. मामला पुलिस तक पहुंचा और फिर हंसराज ने खुद ही मजार को तोड़ना शुरू कर दिया. 

मुस्लिम कारीगर के झांसे में आकर बनवाई मजार 

ये मजार दिल्ली रोड पर एक बेकरी के पास बनी है. बेकरी हंसराज नाम के शख्स की है. स्थानीय लोगों ने मजार के विरोध में थाने का रुख किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मजार को अवैध पाया और उसे ध्वस्त करने के निर्देश दिए. पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. बेकरी मालिक हंसराज ने बताया कि बेकरी के कारोबार में नुकसान हो रहा था. इसलिए बेकरी में काम करने वाले कर्मचारी अब्दुल सत्तार ने उसे मजार का आइडिया सुझाया. सत्तार ने हंसराज से कहा कि सपने में पीर बाबा आए थे और उन्होंने ही मजार बनाने से कारोबार में मुनाफे की बात कही थी. हंसराज ने सत्तार की ये बात मानकर उस पर भरोसा कर लिया और आनन-फानन में अवैध मजार खड़ी करवा दी. इतना ही नहीं मजार में हर दिन दीपक भी जलाने लगे. 

आस-पास के लोगों ने देखा तो हैरान रह गए. धीरे-धीरे स्थानीय लोगों का रोष बढ़ा और पुलिस ने विवादित ढांचा गिराने का आदेश दिया. बताया जा रहा है हंसराज ने पहले मजार कहीं और बनाई थी लेकिन लोगों ने वहां भी कड़ा विरोध जताया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली रोड पर मजार बनवा दी. हंसराज का कहना है कि मजार बनाने का मकसद धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उसने केवल कर्मचारी के बहकावे में ऐसा किया. लोगों ने विरोध किया तो खुद ही मजार तोड़नी शुरू कर दी. पब्लिक या सरकारी भूमि पर धार्मिक ढांचा बनाना नियमों के खिलाफ है, लेकिन एक कर्मचारी के सपने के चक्कर में आना बेकरी मालिक हंसराज को भारी पड़ गया. ये विवाद सामाजिक और फिर धार्मिक बन गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE