मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को किया माफ, BSP में होगी वापसी, उत्तराधिकारी बनाने को लेकर भी साफ की तस्वीर
मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के निष्कासन के बाद वापसी पर लिखा कि "आकाश अपनी तमाम गलतियों के लिए माफी मांगने व आगे ऐसी ऐसी गलती नहीं करने को लेकर वह लोगों से लगातार संपर्क करता रहा है. उसने अपनी गलतियों को सार्वजनिक तौर पर मानते हुए. अपने ससुर की बातों में कभी न आने का संकल्प लिया है.
Follow Us:
मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने अपनी बुआ से कुछ ही घंटे पहले माफी मांगी थी. इसके कुछ ही घंटे बाद बसपा प्रमुख ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपने भतीजे को माफ कर दिया है. सिर्फ माफी नहीं बल्कि पार्टी में एक बड़ा मौका दिया है. ऐसे में आकाश आनंद की एक बार फिर से बसपा में वापसी हो गई है. मायावती ने अपने उत्तराधिकारी को लेकर भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर जानकारी साझा की है. इसके अलावा आकाश आनंद के ससुर पर जमकर भड़ास निकाली हैं.
भतीजे आकाश आनंद को मायावती ने किया माफ
मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के निष्कासन के बाद वापसी पर लिखा कि "आकाश अपनी तमाम गलतियों के लिए माफी मांगने व आगे ऐसी ऐसी गलती नहीं करने को लेकर वह लोगों से लगातार संपर्क करता रहा है. उसने अपनी गलतियों को सार्वजनिक तौर पर मानते हुए. अपने ससुर की बातों में कभी न आने का संकल्प लिया है." इसके अलावा बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि "आनंद द्वारा एक्स पर चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर गलतियों को मानने व सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ बीएसपी पार्टी के मूवमेंट के लिए पूरा जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिया जा रहा है. अभी तो मैं स्वस्थ हूं और जब तक पूरी तरह से स्वस्थ रहूंगी. तब तक मान्यवर श्री काशीराम जी की तरह पार्टी व मूवमेंट के लिए पूरे जी जान व तन्मयता के साथ समर्पित रहकर कार्य करती रहूंगी. ऐसे में मेरे उत्तराधिकारी बनाने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता. मैं अपने निर्णय पर अटल हूं और अटल रहूंगी.
आकाश आनंद ने X पर पोस्ट के जरिए मांगी माफी
बसपा से निष्कासित किए गए आकाश आनंद ने रविवार 13 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चार पोस्ट के जरिए मायावती से माफी मांगते हुए पार्टी से फिर से जुड़ने की अपील की.
X पहली पोस्ट -
". बी.एस.पी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यू.पी. की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद आदरणीया बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।"
X दूसरी पोस्ट -
"यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्वीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीया बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है। और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा।"
X तीसरी पोस्ट -
"और सिर्फ आदरणीय बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा। तथा पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा।"
X चौथी पोस्ट -
"आदरणीया बहन जी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीया बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे।
बसपा से क्यों निकाले गए थे आकाश आनंद ?
बीते 3 मार्च को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. उनके सभी पदों को खत्म करते हुए मायावती ने कहा था कि उनके जीते जी कोई भी पार्टी का उत्तराधिकारी नहीं बनेगा. मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार तीन पोस्ट के जरिए भतीजे आकाश आनंद को कड़ी फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा था कि आकाश ससुर के बहकावे में आकर बहक गए हैं. X के जरिए मायावती ने लिखा था कि "बीएसपी की ऑल इंडिया बैठक में कल आकाश आनंद को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियां से मुक्त किया जा रहा है." मायावती के इस पोस्ट के करीब महीने भर बाद आकाश आनंद ने अपनी बुआ से माफी मांग कर दोबारा पार्टी से जुड़ने की अपील की थी.
भतीजे आकाश के ससुर पर फूटा मायावती का गुस्सा
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भतीजे आकाश आनंद के ससुर पर जमकर भड़ास निकाली है. उन्होंने लिखा है कि "आकाश के ससुर श्री अशोक सिद्धार्थ की गलतियां अक्षम्य है. उन्होंने गुटबाजी आदि घोर पार्टी विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ आकाश आनंद के करियर को बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. इसलिए उनको माफ करने या पार्टी में वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता."
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement