बेंगलुरु में फुटपाथ पर खाना खाते दिखे कमिश्नर, कनाडाई व्लॉगर ने गंदगी दिखाते हुए उठाए थे सवाल, VIDEO वायरल
बेंगलुरु में फुटपाथ की एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि इसके तुरंत बाद बीबीएमपी कमिश्नर राजेंद्र चोलन की तस्वीर बदलकर रख दी. कनाडाई नागरिक ने यह वीडियो बनाया था.
Follow Us:
बेंगलुरु की एक वायरल वीडियो जिसमें दिखाया गया था कि बेंगलुरु की सड़कों पर 1.5 किलोमीटर पैदल चलना भी मुश्किल है. इसके बाद बीबीएमपी हरकत में आया. और अब वहां की तस्वीर बदली हुई नजर आ रही है.
कनाडाई नागरिक का हुआ था वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद ग्रेटर बेंगलुरु में फुटपाथ सुधार अभियान ने अनोखा मोड़ ले लिया. जिस जगह पर कुछ दिन पहले कनाडाई नागरिक ने फुटपाथ की बदहाल हालत पर शिकायत की थी, वहीं अब बेंगलुरु सेंट्रल बीबीएमपी कमिश्नर राजेंद्र चोलन बैठकर नाश्ता करते दिखे.
कनाडा में रहने वाले एक शख्स ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि बेंगलुरु की सड़कों पर 1.5 किलोमीटर पैदल चलना भी मुश्किल है. यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और राष्ट्रीय स्तर तक चर्चा में आ गया.
फुटपाथ पर बैठकर कमिश्नर ने खाया खाना
बेंगलुरु की एक वायरल वीडियो जिसमें दिखाया गया था कि बेंगलुरु की सड़कों पर 1.5 किलोमीटर पैदल चलना भी मुश्किल है. इसके बाद बीबीएमपी हरकत में आया. कमिश्नर राजेंद्र चोलन ने प्राइवेट वॉलंटियर्स के साथ मिलकर मैजेस्टिक इलाके में फुटपाथ साफ कराने का अभियान शुरू किया.
Caleb, a Canadian, posted a video of an unwalkable footpath from the Majestic bus stand to a nearby Starbucks in Bengaluru.
The video went viral, and the embarrassed municipality cleaned the area and then made a PR video with him, while staff sat down on the footpath to eat, to… pic.twitter.com/QkENRHWg7N— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) September 14, 2025यह भी पढ़ें
सफाई के बाद उन्होंने खुद उसी जगह पर बैठकर स्नैक्स खाए, मानो यह संदेश देने के लिए कि अब यहां न केवल पैदल चला जा सकता है बल्कि बैठकर आराम से नाश्ता भी किया जा सकता है. यही नहीं, जिस कनाडाई नागरिक ने शुरुआत में वीडियो बनाया था, उसे भी वापस उसी जगह लाया गया. इस बार उसने एक और वीडियो रिकॉर्ड किया और फुटपाथ की सुधरी हुई हालत की तारीफ की.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें