Advertisement

मुर्शिदाबाद हिंसा पर घिरीं ममता बनर्जी का अमित शाह पर बड़ा आरोप, पीएम मोदी से की खास अपील

बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि "मोदी जी से आग्रह करती हूं कि वह अमित शाह को कंट्रोल करें. शाह हमारे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्या होगा जब मोदी प्रधानमंत्री नहीं होंगे ?"

16 Apr, 2025
( Updated: 16 Apr, 2025
08:39 PM )
मुर्शिदाबाद हिंसा पर घिरीं ममता बनर्जी का अमित शाह पर बड़ा आरोप, पीएम मोदी से की खास अपील
कोलकाता में इमामों के सम्मेलन में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल हिंसा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा बीजेपी द्वारा सुनियोजित थी. मैं केंद्र सरकार को चुनौती देती हूं. वक्फ कानून इतनी जल्दी क्यों पारित किया गया ? क्या उनको बांग्लादेश की स्थिति पता नहीं है ? बंगाल में दंगा कराने के लिए लोगों को बाहर से बुलाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का भी इस्तेमाल किया गया है. 

बंगाल हिंसा को लेकर ममता बनर्जी ने मोदी से की अपील

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि "मोदी जी से आग्रह करती हूं कि वह अमित शाह को कंट्रोल करें. अमित शाह हमारे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्या होगा जब पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं होंगे ?" इसके अलावा ममता ने यह भी कहा कि BSF बंगाल सीमा से सटी बांग्लादेश की 2200 किलोमीटर की लंबी दूरी की  सुरक्षा में तैनात है. ऐसे में पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से उपद्रवियों के घुसने में इसी एजेंसी का हाथ है. 

बाहर से लोगों को बुलाकर बीजेपी ने हिंसा कराई-ममता बनर्जी 

ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बंगाल हिंसा को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "बीजेपी वालों ने बाहर से बुलाकर यह हिंसा करवाई है. वक्फ कानून को लेकर लोगों को उकसाने की कोशिश की गई है. यह हिंसा एक सुनियोजित साजिश थी. आखिर घुसपैठियों को क्यों आने दिया गया ? मेरा इंडिया गठबंधन से अनुरोध है कि सब एकजुट हो जाएं. इसका असर सब पर होगा. हम शांति चाहते हैं." 

हम हिंदू और मुसलमान का बंटवारा नहीं होने देंगे - ममता बनर्जी 

वक्फ कानून का विरोध करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि " हम हिंदू और मुसलमानों का बंटवारा नहीं होने देंगे. इस बिल पर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू चुप बैठे हैं. इन लोगों को सत्ता की परवाह है. हम जब तक रहेंगे हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे. बंगाल में भाजपा आई तो आपका खाना-पीना बंद कर देगी. मैं हिंदुओं से अपील कर रही हूं कि इनके उकसावे में ना आए. सभी मिलकर शांति का संदेश दें. मैं NRC, CAA और वक्फ दंगों का समर्थन नहीं करती हूं. यह आपकी लड़ाई है. संविधान को बचाने की लड़ाई है. आपके समुदाय को बचाने की लड़ाई  है. आप बहकावे में आकर भाजपा की मदद करेंगे. 

बंगाल हिंसा में 3 की मौत, 150 गिरफ्तार 

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून को लेकर 3 दिन पहले शुरू हुई हिंसा में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हुई है. यहां सूती और शमशेरगंज जैसे इलाकों में बढ़ती हिंसा के बीच बंगाल पुलिस के अलावा कई सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है. माहौल अब भी संवेदनशील बना हुआ है. इस हिंसा में अब तक 150 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. 

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement