पंजाब में बड़े आतंकी साजिश का पर्दाफाश, गोल्डी बराड़ गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार, 32 बोर की पिस्तौल और 70 जिंदा कारतूस बरामद
पंजाब पुलिस के मुताबिक, पहले से खबर मिल गई थी कि गोल्डी बराड़ ने अपने इन शूटरों को चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और पटियाला इलाके में बड़े-बड़े लोगों पर हमला करने का हुक्म दिया है. इस सूचना के बाद पुलिस ने हाईवे के पास एक मकान को चारों तरफ से घेर लिया, जहां ये लोग छिपे हुए थे. जैसे ही पुलिस अंदर घुसी, गैंगस्टरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.
Follow Us:
पंजाब पुलिस बुधवार को एक बहुत बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने में कामयाब रही. खबरों के मुताबिक, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स यानी एजीटीएफ और एसएएस नगर पुलिस ने दोपहर के समय डेराबस्सी-अंबाला हाईवे पर स्टील स्ट्रिप्स टावर्स के पास जोरदार मुठभेड़ के बाद गोल्डी बराड़ गैंग के 4 खतरनाक गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया, चारों विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के लिए काम करते थे. पंजाब पुलिस ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल 'X' पर जानकारी दी.
कई लोगों पर हमला करने की तैयारी थी
पंजाब पुलिस के मुताबिक, पहले से खबर मिल गई थी कि गोल्डी बराड़ ने अपने इन शूटरों को चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला और पटियाला इलाके में बड़े-बड़े लोगों पर हमला करने का हुक्म दिया है. इस सूचना के बाद पुलिस ने हाईवे के पास एक मकान को चारों तरफ से घेर लिया, जहां ये लोग छिपे हुए थे. जैसे ही पुलिस अंदर घुसी, गैंगस्टरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया.
Major Terror Plot Foiled
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) November 26, 2025
In a major breakthrough, Anti-Gangster Task Force (#AGTF) and SAS Nagar Police apprehends four operatives of foreign-based gangster Goldy Dhillon of the Lawrence Bishnoi gang after an exchange of fire near Steal Strips Towers on the Dera Bassi–Ambala… pic.twitter.com/OslZN1UW1A
दो सदस्यों को गोली लगी
इस गोलीबारी में गैंग के दो सदस्यों को गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. बाकी दो बदमाशों को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया.
32 बोर की पिस्तौल और 70 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस की तलाशी में उस मकान से 7 32 बोर की पिस्तौल और 70 जिंदा कारतूस बरामद हुए. शुरुआती पूछताछ में इन चारों ने कबूल किया कि वे गोल्डी बराड़ के सीधे संपर्क में थे और पिछले कई दिनों से अलग-अलग जगहों की रेकी कर रहे थे. उनका प्लान था कि जल्द ही ट्राइसिटी और पटियाला में एक साथ कई टारगेटेड किलिंग करें.
मोहाली पुलिस टीम को बधाई दी
यह भी पढ़ें
पंजाब पुलिस ने इस कार्रवाई को बहुत बड़ी सफलता बताया है. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एजीटीएफ और मोहाली पुलिस की टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 'पंजाब पुलिस दिन-रात मेहनत कर रही है, ताकि प्रदेश से गैंगस्टरों का नामोनिशान मिट जाए और आम लोगों को पूरी सुरक्षा और शांति मिले.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें