यूपी के गोंडा में बड़ा सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो के नहर में गिरने से 11 की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर दुख जताया है. सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने के निर्देश दिए. इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है.
Follow Us:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
गोंडा सड़क हादसे पर सीएम योगी का पोस्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक पोस्ट में कहा, "जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं."
जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 3, 2025
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।
इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल…
सीएम योगी ने आगे कहा, "प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहन करने की शक्ति दे."
नहर में गिरी बोलेरो, 11 की मौत
गोंडा के इटिया थोक थाना क्षेत्र में रविवार सुबह यह हादसा हुआ, जहां एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. बताया जाता है कि गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे, जो पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान बेलवा रेहरा मोड के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. अब तक 11 लोगों की मौत होने की जानकारी है, जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह सभी लोग मोतीगंज थाना इलाके के सिहागांव के रहने वाले थे.
यह भी पढ़ें
11 people have died in a road accident in Gonda district of UP on Sunday. 15 people in the car were going to Prithvinath temple in a Bolero car. CM Yogi has taken cognizance of the tragic road accident. He expressed condolences to the bereaved families of the deceased. #Gonda pic.twitter.com/XgdGFxiBri
— ᴘᴀᴘᴇʀʙᴀᴄᴋɪɴᴅɪᴀɴ 🇮🇳 (@paperbackindian) August 3, 2025
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें