Advertisement

अमेरिका में 2 भारतीय मुस्लिमों पर बड़ा एक्शन... दोनों पर लगे गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला?

भारत के नागरिक सादिक अब्बास हबीब सैयद और खिजर मोहम्मद इकबाल पर आरोप है कि दोनों डोमिनिकन गणराज्य और अमेरिका स्थित ड्रग्स तस्करों के साथ मिलकर अमेरिकी नागरिकों को नकली गोलियां रियायती वैध दवा उत्पादों के रूप में बेचते थे.

25 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:11 PM )
अमेरिका में 2 भारतीय मुस्लिमों पर बड़ा एक्शन... दोनों पर लगे गंभीर आरोप, जानें क्या है पूरा मामला?

अमेरिका में 2 भारतीय नागरिकों पर बड़ा एक्शन हुआ है. खबरों के मुताबिक, फेंटेनाइल ड्रग्स की तस्करी को लेकर अमेरिकी वित्त विभाग ने हबीब सैयद और खिजर मोहम्मद इकबाल शेख पर ड्रग्स सप्लाई के मामले में प्रतिबंध लगाया है. इसके अलावा अमेरिका-भारत आधारित ऑनलाइन फार्मेसी को भी बैन करने पर बड़े कदम उठाने जा रही है. यह कार्रवाई अमेरिकी वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय द्वारा की गई है. 

अमेरिका में दो भारतीय नागरिकों पर बड़ा एक्शन 

खबरों के मुताबिक, आतंकवाद और वित्तीय खुफिया मामलों के उपसचिव जॉन के हर्ले ने बताया है कि 'फेंटेनाइल ने बहुत से परिवारों को बर्बाद कर दिया है. आज हम इस जहर से लाभ उठाने वाले को जवाबदेह ठहराने के लिए बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. वित्त विभाग नशीली दवाओं के तस्करों को निशाना बनाकर अमेरिका को फेंटेनाइल मुक्त बनाने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता रहेगा.'

ड्रग्स तस्करों के साथ मिलकर नकली गोलियां बेचने का आरोप 

भारत के नागरिक सादिक अब्बास हबीब सैयद और खिजर मोहम्मद इकबाल पर आरोप है कि 'दोनों डोमिनिकन गणराज्य और अमेरिका स्थित ड्रग्स के तस्करों के साथ मिलकर अमेरिकी नागरिकों को नकली गोलियां रियायती वैध दवा उत्पादों के रूप में बेचते थे, जिनमे एक फेंटेनाइल एनालॉग और मेथामफेटामाइन जैसी अवैध दवाएं भरी होती थीं, दोनों पर यह भी आरोप है कि इस कारोबार को चलाने और पीड़ितों को उत्पाद बेचने के लिए एक मैसेजिंग प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल किया. 

क्या होता है फेंटेनाइल ड्रग्स?

राष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरुपयोग संस्थान (NIDA) के अनुसार फेंटेनाइल ड्रग्स एक अत्यधिक शक्तिशाली सिंथेटिक पाइपरिडीन ओपिओइड है. यह हेरोइन से 30 से 50 गुना अधिक शक्तिशाली और मॉर्फिन से 100 गुना अधिक शक्तिशाली है. यह एक प्रिस्क्रिप्शन दवा है, जिसे अवैध रूप से बनाया और इस्तेमाल किया जाता है.

इन रोगियों के लिए इस्तेमाल होता है? 

यह एक ऐसी दवा है, जिसका इस्तेमाल आम तौर पर गंभीर दर्द वाले रोगियों के इलाज के लिए किया जाता है, खासकर सर्जरी के बाद इसका इस्तेमाल कभी-कभी पुराने दर्द वाले रोगियों के इलाज के लिए किया जाता है, जो शारीरिक रूप से अन्य ओपिओइड के प्रति सहनशील होते हैं.

फेंटेनाइल का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

बता दें कि यह डॉक्टर द्वारा निर्धारित किया जाता है, फेंटेनाइल को एक शॉट और एक पैच के रूप में दिया जा सकता है, जिसे व्यक्ति की त्वचा पर लगाया जाता है या खांसी की बूंदों की तरह चूसने वाली लोज़ेंग के रूप में दिया जा सकता है. अवैध रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला फेंटेनाइल अक्सर ओवरडोज से जुड़ा होता है, जिसे प्रयोगशालाओं में बनाया जाता है. इस सिंथेटिक फेंटेनाइल को अवैध रूप से पाउडर के रूप में बेचा जाता है. इसे ब्लॉटर पेपर पर भी डाला जाता है. इसके अलावा आई ड्रॉपर और नेज़ल स्प्रे में भी डाला जाता है या ऐसी गोलियां बनाई जाती हैं, जो अन्य प्रिस्क्रिप्शन ओपिओइड की तरह दिखती हैं.

फेंटेनाइल ड्रग्स से लाखों अमेरिकियों की मौत 

बता दें फेंटेनाइल सिंथेटिक ओपिओइड को लाखों अमेरिकी नागरिकों की मौत का बड़ा जिम्मेदार माना जा रहा है. खासतौर से इसका शिकार 18 से 45 वर्ष के लोग हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि ओपिओइड ओवरडोज मृत्यु का एक प्रमुख कारण है. 

भारत-अमेरिका ड्रग नीति ढांचे के तहत कर रहे कार्रवाई 

यह भी पढ़ें

बता दें कि भारत-अमेरिका ड्रग नीति ढांचे के तहत अवैध दवाओं के विनाशकारी प्रभाव से लड़ने और नशीली दवाओं की तस्करी से निपटने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. इनमें सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार लाने, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को मजबूत करने और नशीली दवाओं के खतरे को समाप्त करने के लिए दोनों ही देश मिलकर काम कर रहे हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें