दिल्ली जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में बड़ा हादसा, एसी बोगी जलकर खाक, ट्रेन से कूदकर यात्रियों ने बचाई जान, जानें कैसे लगी आग
खबरों के मुताबिक, लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में शनिवार सुबह 7 बजे के आसपास एसी बोगी नंबर 19 में धुआं उठता दिखाई दिया. आग लगता देख यात्रियों ने शोर मचाया और उसके बाद चेन खींच दी, जिसकी वजह से गाड़ी कुछ ही मिनट के अंदर रुक गई. ट्रेन में आग लगने के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन के साथ खूब तेजी से लपटें उठ रही हैं.
Follow Us:
लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में अचानक से आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया. खबरों के मुताबिक, बोगी नंबर 19 में आग लगने से लोग अचानक से ट्रेन से कूदने लगे, जिसकी वजह से कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया और 1 घंटे की देरी से ट्रेन को रवाना किया गया. बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग सुबह 7 बजे सरहिंद स्टेशन के कुछ दूरी पर लगी.
दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन की बोगी में लगी आग
खबरों के मुताबिक, लुधियाना से दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन में शनिवार सुबह 7 बजे के आसपास एसी बोगी नंबर 19 में धुआं उठता दिखाई दिया. आग लगता देख यात्रियों ने शोर मचाया और उसके बाद चेन खींच दी, जिसकी वजह से गाड़ी कुछ ही मिनट के अंदर रुक गई. ट्रेन में आग लगने के दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन के साथ खूब तेजी से लपटें उठ रही हैं. डर की वजह से यात्री अपनी जान बचाने की खातिर ट्रेन से कूदते नजर आए. हालांकि, रेलवे पुलिस, लोको पायलट, टीटीई और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल को दी.
हताहत की कोई सूचना नहीं
रेलवे की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर-सहरसा के एक बोगी में सुबह 7 बजे के आसपास आग लगी. घटना का पता चलते ही अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई के आदेश देते हुए यात्रियों को दूसरे डिब्बे में भेज दिया और उस बोगी के अलावा आसपास की बोगी को भी खाली करा दिया गया. फिलहाल कोई हताहत नहीं है और सभी यात्री सुरक्षित हैं. आग लगने की जांच के कारणों का पता लगाया गया, जिसमें शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि, उसके बावजूद भी रेलवे इंजीनियर की टीम आग लगने के अन्य कारणों का पता लगा रही है कि आखिरकार शॉर्ट सर्किट कहां से हुआ? घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है.
बोगी नंबर 19 को ट्रेन से अलग किया गया
यह भी पढ़ें
आग लगते ही राहत-कार्य में जुटी टीमों ने सबसे पहले बोगी नंबर 19 को ट्रेन से अलग कर दिया. बताया जा रहा है कि आग ने पास वाली बोगी नंबर 18 को भी अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे उसके आधे हिस्से जलकर खाक हो गए. वहीं जब तक आग बुझाई जाती, तब तक बोगी नंबर 19 पूरी तरह जल चुकी थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें