पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, दर्जनों यात्री घायल, RPF और GRP ने संभाला मोर्चा
खबरों के मुताबिक, यह हादसा उस दौरान हुआ, जब प्लेटफार्म नंबर 4, 6 और 7 पर लगभग एक साथ तीन ट्रेनें खड़ी हुई थीं. इस दौरान ट्रेन पकड़ने की होड़ में यात्रियों ने 4 और 6 नंबर को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर चढ़ना-उतरना शुरू कर दिया. उसी दौरान अचानक से भारी संख्या में यात्रियों के पहुंचने से सीढ़ियों पर भयंकर भीड़ जमा हो गई.
Follow Us:
पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया. खबरों के मुताबिक, प्लेटफार्म पर अचानक से मची भगदड़ में 10 से 12 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सभी घायलों को बर्धमान मेडिकल कॉलेज और उसके आसपास अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रेन पकड़ने की होड़ के चलते यह भगदड़ मची.
कैसे मची भगदड़?
खबरों के मुताबिक, यह हादसा उस दौरान हुआ, जब प्लेटफार्म नंबर 4, 6 और 7 पर लगभग एक साथ तीन ट्रेनें खड़ी हुई थीं. इस दौरान ट्रेन पकड़ने की होड़ में यात्रियों ने 4 और 6 नंबर को जोड़ने वाले फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर चढ़ना-उतरना शुरू कर दिया. उसी दौरान अचानक से भारी संख्या में यात्रियों के पहुंचने से सीढ़ियों पर भयंकर भीड़ जमा हो गई. आसपास के लोग भीड़ को देखते ही घबरा गए और भगदड़ मच गई, जिसमें यात्री नीचे गिर पड़े. कई यात्री नीचे गिरे यत्रियों को कुचलते हुए आगे बढ़ने लगे. घटना में करीब 10 से 12 यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
RPF और GRP के जवानों ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और GRP के जवान पहुंच गए. उन्होंने घायलों को तुरंत भीड़ से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. उसके बाद एंबुलेंस की मदद से बर्धमान मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, रेलवे के डॉक्टरों ने बताया है कि घायलों को मामूली चोटे आई हैं और सभी की हालत फिलहाल स्थिर है.
रेलवे ने जारी किया बयान
इस घटना पर रेलवे प्रशासन ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि 'फिलहाल स्टेशन की स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है. शुरुआती जांच में जानकारी सामने आई है कि भीड़ की वजह से यह अफरा-तफरी मची थी, लेकिन किसी गंभीर हादसे की खबर नहीं है.' रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 'स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.'
मामले की जांच होगी
यह भी पढ़ें
भारतीय रेलवे ने बताया कि 'पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह जानकारी जुटाया जा सके कि भगदड़ किस स्थिति में और कैसे हुई. सभी यात्रियों से अपील की गई है कि प्लेटफार्म और ब्रिज पर भीड़ के दौरान धैर्य बनाए रखें और धक्का-मुक्की से बचें.'
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें