Advertisement

पुलिस को मिलेगा AI का साथ, महाराष्ट्र ने पेश किया MahaCrimeOS AI प्लेटफॉर्म

MahaCrimeOS AI Launch: यह भारत का पहला AI आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसे खासतौर पर साइबर अपराध की जांच को तेज़, आसान और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए तैयार किया गया है. इसकी घोषणा Microsoft AI Tour, मुंबई में की गई.

Author
16 Dec 2025
( Updated: 16 Dec 2025
04:51 PM )
पुलिस को मिलेगा AI का साथ, महाराष्ट्र ने पेश किया MahaCrimeOS AI प्लेटफॉर्म
Image Source: Social Media

MahaCrimeOS AI: महाराष्ट्र सरकार ने MahaCrimeOS AI लॉन्च करके डिजिटल शासन और नागरिक सुरक्षा को और मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. यह भारत का पहला AI आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसे खासतौर पर साइबर अपराध की जांच को तेज़, आसान और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए तैयार किया गया है. इसकी घोषणा Microsoft AI Tour, मुंबई में की गई. आज के दौर में जब ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड और डिजिटल अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, तब यह पहल आम लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है.

मुख्यमंत्री और माइक्रोसॉफ्ट CEO ने किया लॉन्च


इस आधुनिक AI सिस्टम को एक बड़े कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और Microsoft के चेयरमैन व CEO सत्या नडेला ने संयुक्त रूप से पेश किया. फिलहाल यह सिस्टम नागपुर के 23 पुलिस स्टेशनों में सफलतापूर्वक काम कर रहा है. सरकार की योजना है कि इसे जल्द ही महाराष्ट्र के सभी करीब 1,100 पुलिस स्टेशनों में लागू किया जाए, ताकि पूरे राज्य में साइबर अपराध से निपटने की क्षमता और मजबूत हो सके.

डिजिटल सुरक्षा में महाराष्ट्र बना मिसाल


मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर इस पहल को लेकर कहा कि महाराष्ट्र ने डिजिटल सुरक्षा के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित किया है. उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट पहले पायलट चरण में शुरू किया गया था, लेकिन अच्छे नतीजे मिलने के बाद अब इसे तेजी से पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है. उनके अनुसार, नागपुर से लेकर पूरे महाराष्ट्र तक AI की मदद से नागरिकों की सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता में बड़ा सुधार होगा. 

साइबर अपराध की जांच के लिए स्मार्ट तकनीक

MahaCrimeOS AI को महाराष्ट्र सरकार ने CyberEye, Microsoft India Development Center (IDC) और राज्य की विशेष इकाई MARVEL के सहयोग से विकसित किया है. यह प्लेटफॉर्म Microsoft Azure OpenAI Service और Microsoft Foundry जैसी आधुनिक तकनीकों पर आधारित है.
इस AI सिस्टम के जरिए पुलिस को कई तरह की स्मार्ट सुविधाएं मिलेंगी, जैसे डिजिटल केस फाइल अपने-आप तैयार होना, अलग-अलग भाषाओं में मौजूद डेटा को समझना और जरूरी जानकारी निकालना, कानूनी प्रक्रियाओं में AI की मदद लेना और आपस में जुड़े मामलों व सबूतों को जोड़कर देखना.इससे पुलिस का मैन्युअल काम काफी कम होगा और मामलों का निपटारा पहले से कहीं ज्यादा तेजी से हो सकेगा.

जिम्मेदार AI और बेहतर शासन की सोच


लॉन्च के दौरान सत्या नडेला ने सरकारी सिस्टम में जिम्मेदार और नैतिक AI के इस्तेमाल पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के साथ यह साझेदारी दिखाती है कि कैसे AI तकनीक आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है.
मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी कहा कि यह प्लेटफॉर्म सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि जनहित में जिम्मेदार नवाचार का उदाहरण है. सरकार भविष्य में इसी तरह की AI तकनीकों को स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में भी लागू करने की योजना बना रही है, ताकि शासन और ज्यादा स्मार्ट, पारदर्शी और नागरिक-केंद्रित बन सके.

भविष्य के लिए एक मजबूत मॉडल


यह भी पढ़ें

MahaCrimeOS AI का राज्यभर में विस्तार यह साबित करता है कि महाराष्ट्र डिजिटल खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. मानव अनुभव और AI आधारित टूल्स को साथ जोड़कर राज्य ने कानून व्यवस्था के आधुनिकीकरण की दिशा में एक नया मॉडल पेश किया है. आने वाले समय में ऐसी पहलें न केवल साइबर अपराध की जांच को तेज़ करेंगी, बल्कि डिजिटल दुनिया में नागरिकों का भरोसा और सुरक्षा भी और मजबूत करेंगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें