Advertisement

महाराष्ट्र को मिला भारत का पहला पॉड टैक्सी नेटवर्क, सरकार ने यात्रियों को दी बड़ी सुविधा

Pod Taxi: अबू धाबी, लंदन, दक्षिण कोरिया और जापान के कुछ हिस्सों में पॉड टैक्सी चल रही हैं. भारत में इसे हाई-डेंसिटी वाले शहरों के हिसाब से कस्टमाइज किया जाएगा.

19 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
03:11 AM )
महाराष्ट्र को मिला भारत का पहला पॉड टैक्सी नेटवर्क, सरकार ने यात्रियों को दी बड़ी सुविधा
Image Source: Social Media

India First Pod Taxi Network: भारत की शहरी यातायात (Urban Mobility) अब तेजी से बदल रही है. नए एक्सप्रेसवे, इलेक्ट्रिक बसें, वंदे भारत ट्रेन और नमो भारत ट्रेनें अब देश के सफर को आसान और तेज बना रही हैं. इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र सरकार भारत का पहला पॉड टैक्सी नेटवर्क शुरू करने जा रहा है. यह पॉड टैक्सी नेटवर्क ठाणे, नवी मुंबई और मीरा-भयंदर को आपस में जोड़ेगा और लोगों के सफर को आसान, तेज और स्मार्ट बनाएगा. इसे मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) द्वारा विकसित किया जाएगा.

उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में मिली मंजूरी

पुणे मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में भारत के पहले पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई. यह प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत चलाया जाएगा. इसमें प्राइवेट कंपनियों को तकनीकी विशेषज्ञता और वित्तीय प्रस्ताव के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

पॉड टैक्सी नेटवर्क

पॉड टैक्सी एक ड्राइवरलेस,ऑटोमैटिक और ऑन-डिमांड ट्रांसपोर्ट सिस्टम है. इसे पर्सनल रैपिड ट्रांजिट (PRT) भी कहा जाता है. इसका साइज छोटा होता है और इसमें 3-6 यात्री सफर कर सकते हैं .पॉड टैक्सी एलिवेटेड ट्रैक पर चलती है, यानी जमीन से ऊपर बनी ट्रैक पर. इससे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक कम होगा और समय की बचत होगी.

MMRDA को मिली बड़ी जिम्मेदारी


यह भी पढ़ें

अबू धाबी, लंदन, दक्षिण कोरिया और जापान के कुछ हिस्सों में पॉड टैक्सी चल रही हैं. भारत में इसे हाई-डेंसिटी वाले शहरों के हिसाब से कस्टमाइज किया जाएगा. MMRDA को कहा गया है कि वह कॉरिडोर का नक्शा तैयार करे, ट्रैफिक की स्थिति का अध्ययन करे और यात्री को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने वाला पॉड रूट तय करे. पॉड टैक्सी नेटवर्क को बस, मेट्रो, मोनोरेल और रेलवे स्टेशनों से जोड़ा जाएगा. इसका मतलब यह है कि यात्री आसानी से एक ट्रांसपोर्ट से दूसरे ट्रांसपोर्ट में स्विच कर पाएंगे. यह स्मार्ट और आधुनिक ट्रांसपोर्ट प्रणाली महाराष्ट्र में सफर को और आसान बनाएगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें