खुशखबरी! फिर घट गए LPG सिलेंडर के दाम, जानें अब आपके शहर में कितने में मिलेगा
एक नवंबर से एलपीजी सिलिंडर के दामों में केवल कमर्शियल सिलिंडर सस्ता हुआ है, जबकि घरेलू सिलिंडर के दाम जस के तस हैं. यह बदलाव व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों के लिए राहत की खबर है.
Follow Us:
LPG Cylinder Price: 1 नवंबर से एलपीजी सिलिंडर के दामों में बदलाव हुआ है. इस बार केवल कमर्शियल गैस सिलिंडर सस्ता हुआ है, जबकि घरेलू गैस सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने अपने ताज़ा रेट जारी किए हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, देश के कई बड़े शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलिंडर के दाम घटाए गए हैं. इसका मतलब यह है कि रेस्टोरेंट, होटल और अन्य व्यावसायिक जगहों पर गैस इस्तेमाल करने वालों को कुछ राहत मिलेगी.
कमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम कम
देश के कई शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर अब लगभग 5 से 5.50 रुपये सस्ते हो गए हैं. दिल्ली में इसका पुराना दाम 1595.50 रुपये था, जो अब घटकर 1590.50 रुपये हो गया है. कोलकाता में यह सिलिंडर 1700.50 रुपये से घटकर 1694 रुपये हो गया है. मुंबई में 1547 रुपये वाला सिलिंडर अब 1542 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में इसका दाम 1754.50 रुपये से घटाकर 1750 रुपये कर दिया गया है.
पिछले एक साल में कमर्शियल सिलिंडर की कीमत लगभग 200 रुपये कम हुई है. यह बदलाव उन लोगों के लिए खासतौर पर मददगार है, जो रोजमर्रा में कमर्शियल गैस का इस्तेमाल करते हैं, जैसे होटल, रेस्टोरेंट, कैफे और अन्य व्यावसायिक संस्थान. छोटे व्यवसायियों के लिए यह बचत उनके खर्चों में बड़ी राहत देगी.
घरेलू सिलिंडर की कीमतें स्थिर
जहां कमर्शियल सिलिंडर सस्ता हुआ है, वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में इसका दाम 853 रुपये है और मुंबई में 852.50 रुपये है. ये रेट अप्रैल 2025 से अब तक स्थिर हैं.
याद करें कि 8 अप्रैल 2025 को घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे. इससे पहले अगस्त 2023 में सरकार ने घरेलू सिलिंडर की कीमत में सीधे 200 रुपये की कटौती की थी. उस समय आम लोगों को बहुत बड़ी राहत मिली थी. घरेलू सिलिंडर पर यह कटौती रोजमर्रा की रसोई के खर्च को कम करने में मददगार साबित हुई.
बदलाव का असर
इस बदलाव का असर अलग-अलग वर्गों पर अलग है. सामान्य घरों के लिए घरेलू सिलिंडर के दाम स्थिर रहे हैं, इसलिए उनकी रोजमर्रा की खर्चों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया. लेकिन होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायिक जगहों पर कमर्शियल गैस सिलिंडर सस्ता होने से खर्च में थोड़ा फायदा होगा.
इससे न केवल छोटे व्यवसायियों को राहत मिलेगी, बल्कि बड़े होटल और रेस्तरां भी अपने रोजमर्रा के खर्च को संतुलित कर पाएंगे. अगर यह रेट अगले कुछ महीनों तक स्थिर रहते हैं, तो व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों के लिए साल भर की बचत में यह काफी मददगार साबित होगी.
यह भी पढ़ें
एक नवंबर से एलपीजी सिलिंडर के दामों में केवल कमर्शियल सिलिंडर सस्ता हुआ है, जबकि घरेलू सिलिंडर के दाम जस के तस हैं. यह बदलाव व्यावसायिक इस्तेमाल करने वालों के लिए राहत की खबर है. आम घरों के लिए कीमत स्थिर रहने के कारण रोजमर्रा के खर्च पर कोई असर नहीं पड़ा. सरकार की ओर से 2023 और 2025 में घरेलू सिलिंडर पर की गई कटौतियों और बढ़ोतरी ने आम लोगों और व्यवसायों दोनों को प्रभावित किया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें